26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समग्र भारत में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन 1 अप्रेल से : राज्यपाल

सरदार कृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि यूनिवर्सिटी में प्रादेशिक मेगा परिसंवाद-कार्यशाला पालनपुर. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर समग्र भारत में 1 अप्रेल से राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन आरंभ होगा। इसके परिणामस्वरूप प्राकृतिक खेती का दायरा बढ़ेगा।बनासकांठा जिले की सरदार कृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि यूनिवर्सिटी में प्रादेशिक मेगा परिसंवाद-कार्यशाला में […]

less than 1 minute read
Google source verification

सरदार कृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि यूनिवर्सिटी में प्रादेशिक मेगा परिसंवाद-कार्यशाला

पालनपुर. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर समग्र भारत में 1 अप्रेल से राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन आरंभ होगा। इसके परिणामस्वरूप प्राकृतिक खेती का दायरा बढ़ेगा।
बनासकांठा जिले की सरदार कृषिनगर दांतीवाड़ा कृषि यूनिवर्सिटी में प्रादेशिक मेगा परिसंवाद-कार्यशाला में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के सामने बड़ी चुनौती है। प्राकृतिक खेती से धरती में विद्यमान ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ता है और जमीन नर्म होती है।
यूनिवर्सिटी और नेशनल सेंटर फॉर ऑर्गेनिक एंड नेचुरल फार्मिंग, गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में आगामी समय में प्राकृतिक कृषि अभियान को गतिमान बनाने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। हल्दी में तो प्राकृतिक खेती से उत्पादन दोगुना हुआ है। प्राकृतिक खेती एक कुदरती खेती है, इसमें बाहर से कोई इनपुट नहीं लेना होता जबकि जैविक खेती में बाहर से इनपुट लिया जाता है। देश की भावी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने की राज्यपाल ने अपील की।
उन्होंने गुजरात की पांच कृषि यूनिवर्सिटियों की ओर से किए गए शोध की सराहना की। अलग-अलग राज्यों से आए प्राकृतिक खेती करने वाले 9 किसानों को सम्मानित किया गया। प्राकृतिक खेती आधारित-किसानों की सफलता गाथा दर्शाती पुस्तिका का राज्यपाल ने विमोचन किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड संचालित आरबीसीआई, इन्क्युबेशन स्टार्टअप सर्टिफिकेट कोर्स भी लॉन्च किया गया।

बड़ी खबरें

View All

समाचार

ट्रेंडिंग