22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 प्रसिद्ध मंदिरों से करें नये साल की शुरुआत, सालभर रहेगी खुशहाली

इन 5 प्रसिद्ध मंदिरों से करें नये साल की शुरुआत, सालभर रहेगी खुशहाली

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Dec 29, 2019

इन 5 प्रसिद्ध मंदिरों से करें नये साल की शुरुआत, सालभर रहेगी खुशहाली

साल 2020 धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। नये साल की शुरुआत हर व्यक्ति भगवान व बड़े बुजुर्गों के आशीर्वद से करना चाहते हैं। ताकी सालभर उसके जीवन में खुशहाली बनी रहे और वे खूब तरक्की करें। देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिये आप भारत के कुछ प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिये जरुर जायें। इन मंदिरों में दर्शन करके आप अपना नया साल शुरु कर सकते है। आइए जानते हैं उन मंदिरों के बारे में...

1. सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई

हर शुभ कार्य की शुरुआत भगवान गणेश के पूजन से ही की जाती है। वहीं नये साल की शुरुआत सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन से की जाये तो पूरा साल सुखमय बीतेगा। नये साल में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन जरुर करें। गणेश जी का यह मंदिर विश्वप्रसिद्ध है। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर की मान्यता इतनी है कि यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है और बप्पा अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। यही नहीं यहां हर धर्म के लोग बप्पा के दर्शन के लिये आते हैं।

2. ब्रह्मा जी का मंदिर, पुष्कर

पुष्कर में स्थित ब्रह्मा जी का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है। तो अगर आप सृष्टि के पालनकर्ता का आशीर्वाद लेकर नये साल की शुरुआत करते हैं तो आपका पूरा साल आनंदमय बीतेगा। पुष्कर में स्थित ब्रह्मा जी का यह मंदिर पूरे भारत में एकमात्र मंदिर है। यही वह स्थान है जहां सावित्री के शाप कारण ही यहां के अलावा कहीं मंदिर नहीं है और ना ही उनकी पूजा की जाती है। हालांकि पुष्कर जैसा ब्रह्मा जी का पौराणिक मंदिर पूरे विश्व में कहीं नहीं है।

3. महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन

मध्यप्रदेश में स्थित महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रसिद्ध मंदिर है। महाकाल की नगरी उज्जैन में भोलेनाथ का यह मंदिर शिप्रा के तट पर विराजमान है। मंदिर में सुबह के समय होने वाली भस्म आरती व श्रृंगार देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। अपने नये साल की शुरुआत महाकालेश्वर मंदिर से करने पर सालभर आपको मजबूत और निर्भय महसूस होगा।

4. तिरुपति बालाजी, आंध्र प्रदेश

आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति बालाजी के नाम से प्रसिद्ध है। तिरुपति बालाजी मंदिर हिंदू व जैन मंदिर है, जो कि प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। धार्मिक दृष्टि से इस मंदिर की हिंदुओं में गहरी आस्था है, मान्यता है कि यहां आकर भगवान बालाजी से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। आप यहां आकर भगवान का आशीर्वाद लेकर नया साल शुरु कर सकते हैं। नए साल पर तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करना बहुत ही शुभ फलदायी होगा।

5. वैष्णो देवी, कटरा

जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी माता के शक्तिपीठों में से एक मानी जाती है। मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां से कोई व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता। यहां आये हर भक्त की सभी मन्नतें पूरी होती है और सालभर यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। नए साल पर श्री माता वैष्णो देवी के दरबार में लाखों की संख्या में भक्तजन माता का आशीर्वाद लेने आते हैं। मंदिर को लेकर धार्मिक मान्यता के अनुसार नए साल पर इस पवित्र स्थल के दर्शन करना आपका नए साल की एक शानदार शुरुआत कर सकते हैं।