
उद्योगों ने मांगा 36.50 लाख लीटर प्रतिदिन पानी, चंदेरिया तक लाइन डालने का जिंक का प्रस्ताव, पूरा पानी लेने को तैयार
भीलवाड़ा सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला 30 एमएलडी ट्रीटेड पानी अब चंदेरिया स्थित हिन्दुस्तान जिंक व चित्तौड़गढ़ मार्ग स्थित भीलवाड़ा के उद्योगों दिया जाएगा। जिंक ने पाइप लाइन डालने का प्रस्ताव नगर परिषद को दिया है। इस लाइन से ही अन्य उद्योगों को पानी देने की योजना पर जल्द विचार किया जाएगा।
जिंक भीलवाड़ा के एसटीपी प्लांट से ट्रीटेड पूरा पानी लेना चाहता है। इसके लिए खुद चंदेरिया तक लाइन डालने का प्रस्ताव दिया। परिषद अधिकारी इस लाइन से भीलवाड़ा के उद्योगों को भी पानी देना चाहते हैं। इसे लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी निर्णय लेगी।
भीलवाड़ा के विभिन्न उद्योगों की ओर से मेवाड़ चैम्बर ने प्रतिदिन 36.50 लाख लीटर पानी के लिए परिषद को एमओयू का प्रस्ताव दिया। चैम्बर महासचिव आरके जैन का कहना है कि भीलवाड़ा डार्क जॉन में है। इस कारण ग्राउंड वाटर के उपयोग में लेने की अनुमति नहीं मिलती है। लम्बे समय से भीलवाड़ा में कोई प्रोसेस हाउस या डेनिम उद्योग नहीं लग पाया। ट्रीटेड पानी मिलता है तो प्रोसेसिंग, डाइंग व डेनिम उद्योग नए लग सकेंगे। वही वर्तमान में कार्यरत उद्योग भी अपना विस्तार कर सकेंगे।
27.50 रुपए में मिलेगा एक हजार लीटर पानी
सरकारी गाइडलाइन के आधार पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला ट्रीटेड पानी का उपयोग खेती बाड़ी व उद्योगों के लिए होना चाहिए। वर्तमान में आरयूआईडीपी की ओर से संचालित 30 एमएलडी एसटीपी प्लांट से ट्रीटेड पानी कोठारी नदी में छोड़ा जा रहा है। अब इस पानी को उद्योगों को 27.50 रुपए प्रति एक हजार लीटर की दर से देने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें जिंक ने 30 एमएलडी पानी की मांग की है।
कमेटी की जल्द होगी बैठक
एसटीपी से ट्रीटेड पानी की मांग का प्रस्ताव हिन्दुस्तान जिंक व मेवाड़ चैम्बर ने दिया। दोनों प्रस्ताव पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी में चर्चा होगी। उसके बाद आगे कार्रवाई करेंगे। जिंक के साथ भीलवाड़ा के उद्योगों को पानी मिले इसके प्रयास किए जाएंगे। हेमाराम चौधरी, आयुक्त नगर परिषद भीलवाड़ा
उद्योग लाख लीटर
Published on:
22 Jun 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
