निगरानी मेंः ‘एफ’, ‘एम’ और ‘जे’ श्रेणी के गैर-प्रवासी वीजा आवेदन नई दिल्ली. भारत में अमरीकी दूतावास ने ‘एफ’, ‘एम’ और ‘जे’ श्रेणी के गैर-प्रवासी वीजा आवेदकों के लिए एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। नए नियमों के तहत अब अमरीका में पढ़ाई या एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने के इच्छुक छात्रों और शोधार्थियों को […]
निगरानी मेंः 'एफ', 'एम' और 'जे' श्रेणी के गैर-प्रवासी वीजा आवेदन
नई दिल्ली. भारत में अमरीकी दूतावास ने 'एफ', 'एम' और 'जे' श्रेणी के गैर-प्रवासी वीजा आवेदकों के लिए एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। नए नियमों के तहत अब अमरीका में पढ़ाई या एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने के इच्छुक छात्रों और शोधार्थियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक रखने होंगे। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
अमरीकी दूतावास ने 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह बदलाव वीजा जांच प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी है। इससे अमरीकी अधिकारियों के लिए आवेदकों की पहचान और पात्रता की पुष्टि करना आसान होगा। पहले केवल सोशल मीडिया हैंडल देने की आवश्यकता होती थी, पर अब आवेदन करने से पहले प्रोफाइल की गोपनीयता हटाकर उन्हें सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्रोफाइल को कितने समय तक सार्वजनिक रखना होगा, पर यह कदम ऑनलाइन गतिविधियों की सख्त निगरानी का संकेत जरूर देता है।
क्या हैं 'एफ', 'एम' और 'जे' श्रेणी वीजा
'एफ' वीजा शैक्षणिक छात्रों के लिए, 'एम' वीजा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए और 'जे' वीजा एक्सचेंज विजिटर, जैसे शोधकर्ताओं, विद्वानों और इंटर्न्स के लिए जारी किया जाता है।