21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology Tips: अंक 2 के लोग भूलकर भी न करें ये गलतियां, ऐसे सुधारें अपनी कमियां

अगर आपका मूलांक 2 है तो इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कि आपके व्यक्तित्व में ऐसी कौन सी कमियां हैं जो आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाती हैं। वहीं अगर आप अपनी कमियां समझ जाएंगे, तो भविष्य में होने वाले नुकसान से खुद को बचा पाएंगे। इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं कि अंक 2 लोगों की कमजोरी या कमियां क्या है?

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Jan 17, 2023

mulank_two_ke_baare_me_zarur_jane_ye_baate.jpg

अगर आप किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्में हैं, तो आपका मूलांक 2 है। अंकशास्त्र ऐसी विधा है जिससे आप मूलांक के माध्यम से अपने व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में भी अच्छे से जान सकते हैं। अगर आपका मूलांक 2 है तो इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है कि आपके व्यक्तित्व में ऐसी कौन सी कमियां हैं जो आपके लिए ही परेशानी का कारण बन जाती हैं। वहीं अगर आप अपनी कमियां समझ जाएंगे, तो भविष्य में होने वाले नुकसान से खुद को बचा पाएंगे। इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट और न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता आपको बता रही हैं कि अंक 2 लोगों की कमजोरी या कमियां क्या है?

ये भी पढ़ें:Shani Gochar 2023 : शनि का कुंभ राशि में प्रवेश, इस राशि के लोग भूलकर भी न करें ये गलतियां, साढ़े साती के प्रकोप से बचने करें ये उपाय

ये भी पढ़ें:नए साल में बृहस्पति का गोचर (Guru Gochar 2023) इन राशियों का चमकाएगा भाग्य, चारों तरफ से मिलेंगी खुशियां

पहले जानें मूलांक 2 के बारे में
अंकशास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 चंद्रमा से प्रभावित होने वाला अंक है। मूलांक 2 के लोगों की कमियों एवं अवगुणों के बारे में अंक ज्योतिष में विस्तार से जानकारी दी गई है। इन कमियों के बारे में जानकर आप आने वाले संकट से पार पा सकते हैं। यहां पढ़ें आपकी कमियां...

जरूरत से ज्यादा इमोशनल होना
मूलांक 2 के लोगों की सबसे बड़ी कमी होती है उनका जरूरत से ज्यादा इमोशनल होना। दरअसल जिन लोगों में इमोशन्स ज्यादा हावी होते हैं, उनका विवेक कमजोर होने लगता है। नतीजा यह होता है कि वे जरूरत पडऩे पर भी विवेक से नहीं बल्कि इमोशनल होकर निर्णय लेते हैं। और जो निर्णय विवेक से न लिए गए हों वे भविष्य में नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो आत्मविश्वास कमजोर होने लगता है।

ये भी पढ़ें: Life Style by Numerology: अगर आप भी 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्में हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

ये भी पढ़ें:career astro tips: मनचाही नौकरी के लिए पहने ये रत्न, मिलेगी तरक्की, सफलता के 100% चांस

अनावश्यक भ्रम की स्थिति में फंसना
मूलांक 2 के लोगों की एक और बड़ी कमी होती है कि ये लोग अनावश्यक रूप से दूसरे लोगों के बारे में भ्रम पाले रहते हैं। इनके ऐसे बिहेवियर से इन लोगों की क्रिएटिविटी प्रभावित होती है। वहीं ये लोग अक्सर तनाव में रहते हैं। मानसिक रूप से इनकी परेशानी अक्सर खुद अपनी ही आदतों के कारण होती है।

न कहने की आदत बनाएं
मूलांक 2 के लोगों की आदत में शुमार होती है 'हां'। हमेशा हर काम के लिए हां कहना एक बुरी आदत है। क्योंकि कई बार किसी की मदद करने या साथ देने की हां के बाद अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो लोग आपको धोखेबाज साबित करना शुरू कर देते हैं। ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए जरूरी है कि जहां न कहने की जरूरत हो वहां न करने से झिझके नहीं, स्पष्ट शब्दों में विनम्रतापूर्वक न कहने की आदत को अपने अंदर डेवलप करें।