20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धड़ल्ले से गुजर रहे कंकरीट से भरे ओवरलोड डपर, हादसे का खतरा

परिवहन व खनन विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

less than 1 minute read
Google source verification

Oplus_131072

मंडार. परिवहन विभाग की शिथिलता के कारण रेवदर उपखंड क्षेत्र से कपची (कंक्रीट) से भरे ओवरलोड डपर धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। क्षेत्र से बस स्टैण्ड होते हुए रोजाना कपची से भरे दर्जनों डपर गुजरते हैं। इनसे हादसे का खतरा बना रहता है। साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके बावजूद खनन व परिवहन विभाग के जिमेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। एक साल पूर्व जोधपुर तथा उदयपुर के खनिज अभियंता (सतर्कता) टीम ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूला था। तब ओवरलोड डपरों के पहिए थम गए थे, लेकिन अब कपची से भरे ओवरलोड डपर फिर से दौड़ने शुरू हो गए हैं। हालांकि मंडार से कर संग्रहण केन्द्र हटने के बाद संचालकों के हौसले बुलंद हो गए है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मंडार. परिवहन विभाग की शिथिलता के कारण रेवदर उपखंड क्षेत्र से कपची (कंक्रीट) से भरे ओवरलोड डपर धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। क्षेत्र से बस स्टैण्ड होते हुए रोजाना कपची से भरे दर्जनों डपर गुजरते हैं। इनसे हादसे का खतरा बना रहता है। साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसके बावजूद खनन व परिवहन विभाग के जिमेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। एक साल पूर्व जोधपुर तथा उदयपुर के खनिज अभियंता (सतर्कता) टीम ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूला था। तब ओवरलोड डपरों के पहिए थम गए थे, लेकिन अब कपची से भरे ओवरलोड डपर फिर से दौड़ने शुरू हो गए हैं। हालांकि मंडार से कर संग्रहण केन्द्र हटने के बाद संचालकों के हौसले बुलंद हो गए है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।