
छिंदवाड़ा. कृषि विभाग ने नवाचार करते हुए तामिया विकासखंड के कृषि प्रक्षेत्र देलाखारी एवं डिबूढाना में पहली बार पैडी ट्रांसप्लांटर (धान रोपाई मशीन) का प्रदर्शन कराया। उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगांव, छिंदवाडा डॉ. आरसी शर्मा समेत अन्य उपस्थित हुए।
पैडी ट्रांसप्लांटर धान की रोपाई करने से समय की बचत के साथ लागत कम एवं उत्पादन अधिक प्राप्त होता है। पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन की कीमत 3 लाख रुपए है। 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को मशीन उपलब्ध कराई जाती है। प्रदर्शन के समय पैडी ट्रांसप्लांटर की उपयोगिता को देखते हुए ग्राम डिबूढाना के दो किसान नीतिन मिश्रा एवं सूर्याभान ने मशीन की बुकिंग कराई गई हैं।
उप संचालक कृषि एवं अधिकारियों ने स्वयं मशीन चलाकर धान की रोपाई की। जिन किसानों को मशीन प्राप्त करना होगा,सहायक कृषि यंत्री समीर पटेल से संपर्क करेंगे।
Published on:
11 Jul 2024 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
