23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

पाकिस्तान-पाकिस्तान तेरा बाप है हिन्दुस्तान….

महेश नवमी के अवसर पर श्रीनगर माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम एवं सत्कार ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को रामेश्वरम में हास्य हंगामे कार्यक्रम हुआ। इसमें देश के ख्यातनाम कवि सुरेंद्र शर्मा, सुरेश अलबेला, महेश दुबे, गोविंद राठी व योगेन्द्र शर्मा ने वीर, हास्य एवं व्यंग्य से ओतप्रोत कविताएं सुनाते हुए बड़ी संख्या में मौजूद माहेश्वरी समाज के लोगों का दिल जीत लिया।

Google source verification

भीलवाड़ा। महेश नवमी के अवसर पर श्रीनगर माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम एवं सत्कार ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को रामेश्वरम में हास्य हंगामे कार्यक्रम हुआ। इसमें देश के ख्यातनाम कवि सुरेंद्र शर्मा, सुरेश अलबेला, महेश दुबे, गोविंद राठी व योगेन्द्र शर्मा ने वीर, हास्य एवं व्यंग्य से ओतप्रोत कविताएं सुनाते हुए बड़ी संख्या में मौजूद माहेश्वरी समाज के लोगों का दिल जीत लिया। 

वीर एवं शौर्य रस से भरपूर काव्य पाठ के दौरान कवियों ने पाकिस्तान पर कविता के जरिए जमकर हमला बोला। कवि सुरेश अलबेला ने जहां सिंदूर लगाते हैं और अपनी हो जाती है, मोदी को तो सिंदूर लगा कर छोड़ने की आदत है, मैने तो अपने कुत्ते का नाम ही पाकिस्तान रख लिया, सुनाकर जमकर तालियां बटोरीं।

कवि महेश दुबे ने हास्य के छंद के साथ ही पाकिस्तान-पाकिस्तान तेरा बाप है हिन्दुस्तान, जितनी बार हराया उतनी बार लेकर भागा अपनी जान, सुनाई। इसी प्रकार हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में पत्नियों पर व्यंग्य के तीर चलाए तो वहीं पाक पर भी हमला बोला। कवि गोविन्द राठी ने कविता में भीड़ को देखकर बोले की महानगर में रोने की फुर्सत नहीं, आप हंसने के लिए बड़ी तादाद में आ गए।

पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अब तूने भंग की मेरे देश की शांति तो फिर कौन चुनेगा तेरी अिस्थयां। कवि योगेन्द्र शर्मा ने भी हास्य एवं शौर्य से भरी कविता सुना कर माहौल में देशभक्ति का जोश भर दिया। इससे पूर्व बागड़े के सर्किट आउस पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल सोमवार सुबह सवा नौ बजे कलक्ट्रेट में जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद वे बीकानेर के लिए रवाना हो जाएंगे।