scriptपरशुराम जन्मोत्सव: अक्षय तृतीया पर लवाजमे के साथ निकलेगी शोभा यात्रा | Parshuram's birth anniversary: Shobha Yatra will be taken out with entourage on Akshaya Tritiya | Patrika News
समाचार

परशुराम जन्मोत्सव: अक्षय तृतीया पर लवाजमे के साथ निकलेगी शोभा यात्रा

जयपुर. भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 10 मई को शहर भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर में अनेक आयोजन होंगे। जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज की ओर से विद्याधर नगर के भगवान परशुराम सर्किल से अक्षय तृतीया के दिन शाम छह बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समारोह के निर्विघ्न संपन्न होने […]

जयपुरApr 29, 2024 / 02:23 pm

Devendra Singh

जयपुर. भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 10 मई को शहर भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर में अनेक आयोजन होंगे। जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज की ओर से विद्याधर नगर के भगवान परशुराम सर्किल से अक्षय तृतीया के दिन शाम छह बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समारोह के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए आज गणेश जी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, प्रशांत शर्मा, निवर्तमान सांसद राम चरण बोहरा सहित अन्य विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर मुरलीपुरा के गौड विप्र समाज भवन में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। इसमें शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर पोस्टर का विमोचन किया गया। इससे पूर्व सुबह गायत्री महायज्ञ में आहुतियां अर्पित कर कार्यक्रम के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की गई। इस दौरान समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
परशुराम सर्किल पर होगी आतिशबाजी और महाआरती

शोभायात्रा में भगवान परशुराम की भव्य झांकी के साथ हाथी, ऊंट,घोड़े और बैंडबाजे का लवाजमा रहेगा। ब्राह्मण समाज के युवा वाहन रैली के रूप में साथ चलेंगे। वहीं मातृ शक्ति एक ही वेशभूषा में मंगल गीत गाती हुईं चलेंगी। अल्का सिनेमा, रोड नंबर दो, लाल डिब्बा चौराहा, मुरलीपुरा सर्किल, केडिया पैलेस चौराहा होते हुए गौड विप्र समाज भवन में पहुंचेगी। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा और आरती उतार कर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान रंगीन आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। शोभा यात्रा के गौड विप्र समाज भवन पहुंचने के बाद सैंकड़ों दीपकों से भगवान परशुराम की आरती उतारी जाएगी। शोभा यात्रा की रवानगी से पूर्व भगवान परशुराम सर्किल पर सैंकड़ों दीपों से महाआरती और आतिशबाजी होगी।

Home / News Bulletin / परशुराम जन्मोत्सव: अक्षय तृतीया पर लवाजमे के साथ निकलेगी शोभा यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो