18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड तक पहुंचने में यात्रियों को करनी पड़ रही मशक्कत, सड़क की नहीं हो रही मरम्मत

बस चालक भी हो रहे परेशान, आटो चालकों को बस स्टैंड तक आने—जाने में हो रही परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
Passengers are facing difficulty in reaching the bus stand, the road is not being repaired

इस स्थिति में पहुंच गई है सड़क

बीना. खिमलासा रोड स्थित नगर पालिका के बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि आंबेडकर तिराहा से स्टैंड तक सड़क खराब हो चुकी है। यहां ब्रिज निर्माण कर रही कंपनी सड़क की मरम्मत नहीं करा रही है।
बस स्टैंड से सागर, कुरवाई सहित अन्य स्थानों के लिए बसों का संचालन होता है और हर दिन सैकड़ों लोग यहां से यात्रा करने के लिए बस स्टैंड पहुंचते हैं, लेकिन सड़क में बने गड्ढों से बस, ऑटो निकालना मुश्किल हो रहा है। यहां ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है और कंपनी ने अभी तक एप्रोच रोड तैयार नहीं किया है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सडक़ की मरम्मत न तो कंपनी ने की है और न ही नगर पालिका इस ओर ध्यान दे रही है। जबकि बारिश के पूर्व से ही लोग एप्रोच रोड बनाने की मांग करते आ रहे हैं। कुछ गड्ढे इतने बड़े हैं कि वाहन पलटने की आशंका बनी रहती है।

अन्य जगहों से बैठ रहे बस में
रोड खराब होने के कारण लोग बस स्टैंड जाने से कतरा रहे हैं और शहर के सर्वोदय चौराहा, गांधी चौराहा, खुरई रोड पर खड़े होकर बसों में बैठने मजबूर हैं। बसें रोड पर खड़ी होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है।

गेट के दूसरी ओर खड़ी हो रहीं मालथौन जाने वाली बस
रेलवे गेट बंद होने कारण मालथौन की बस गेट के दूसरी ओर खड़ी हो रही हैं, जिससे वहां तक पहुंचने में भी यात्रियों को परेशानी होती है। रेलवे लाइन क्रास करके लोग दूसरी ओर पहुंचते हैं। क्योंकि रेलवे लाइन क्रास न करने पर अंडरब्रिज से चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।