8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीज के बेटे का कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पर कातिलाना हमला, चाकू से गोदा

चेन्नई गिण्डी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की घटना, आरोपी गिरफ्तारघायल डॉक्टर आइसीयू में चल रहा उपचार

2 min read
Google source verification
चेन्नई गिण्डी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की घटना, आरोपी गिरफ्तारघायल डॉक्टर आइसीयू में चल रहा उपचार

चेन्नई. गिण्डी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की घटना, आरोपी गिरफ्तारघायल डॉक्टर आइसीयू में चल रहा उपचार
चेन्नई. डॉक्टरों की सुरक्षा को चुनौती देने वाली एक और चिंताजनक घटना में गिण्डी स्थित कलैगनार सेंटेनरी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बुधवार सुबह एक शख्स ने अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट बालाजी जगन्नाथन पर चाकू से हमला कर दिया। डॉक्टर पर एक से अधिक बार चाकू से हमला होने की खबर है। अस्पताल के निजी सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। चिकित्सकों ने इस हमले को लेकर धरना प्रदर्शन किया। तमिलनाडु गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस घटना की निन्दा करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। उधर, सीएम एमके स्टालिन और डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने अस्पताल का दौरा कर डॉक्टर बालाजी के परिजनों को हिम्मत बंधाई।

सूत्रों ने बताया कि यह हमला सुबह पौने ग्यारह बजे उस वक्त हुआ जब डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे। हमलावर भी मरीज बनकर पहुंचा था, जैसे ही उसका नम्बर आया उसने आस्तीन से चाकू निकाला और डॉक्टर पर हमला कर दिया, खून से सने डॉक्टर बालाजी की हालत गंभीर हो गई। उनको तत्काल अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनके मेडिकल स्टेटस को लेकर अस्पताल की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उनके सहयोगी बालाजी को पेसमेकर लगा हुआ है और उनके माथे और पीठ के साथ-साथ कान के पीछे भी चोट लगी है।