18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएचई:दोनों ईई की कुर्सी खाली, भुगतान को तरस गए ये लोग

-पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान से की मुलाकात, मंत्री ने बातचीत में दिलाया शीघ्र नियुक्ति का भरोसा

2 min read
Google source verification

छिंदवाड़ा. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड छिंदवाड़ा एवं परासिया के कार्यपालन यंत्री की कुर्सी पिछले तीन माह से खाली पड़ी है। पूर्व में पदस्थ ईई मनोज बघेल को मार्च में सस्पेंड करने के बाद कोई दूसरा अधिकारी नहीं आ पाया है। इसके चलते ठेकेदार के लंबित लाखों रुपए के भुगतान नहीं हो पाए हैं। इसके साथ ही जल जीवन मिशन सहित सभी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में ग्रामीण पेयजल व्यवस्था लडखड़़ा गई है।
वर्तमान में अधीक्षण यंत्री एससी सूर्यवंशी के पास दोनों डिवीजन का प्रभार है। वे भी 31 मई तक रिटायर हो जाएंगे। इस बीच परासिया डिवीजन में डिंडोरी से केएस कुशरे का स्थानांतरण हुआ है लेकिन उन्होंने भी प्रभार ग्रहण नहीं किया है। अधीक्षण यंत्री को लम्बे समय बाद आहरण वितरण अधिकार मिलने पर कर्मचारियों की दो माह की तनख्वाह मुश्किल से हो पाई। ठेकेदारों का भुगतान मार्च में होने की संभावना थी लेकिन उस समय निविदा शर्तो के उल्लंघन के मामले में छिंदवाड़ा डिवीजन के ईई मनोज बघेल सस्पेंड हो गए। अप्रेल से नया वित्तीय वर्ष 2024-25 शुरू हो गया। तब से वर्तमान मई तक बजट नहीं आया है। इससे ठेकेदार आक्रोशित हो उठे हैं। लंबे समय से भुगतान न होने के कारण ठेकेदारो ने भी निर्माण कार्य बंद कर दिया है।

मंत्री और अधिकारियों के सामने रखीं समस्या

इन्हीं समस्याओं को लेकर पीएचई ठेकेदारों का प्रतिनिधि मंडल पूर्व पीएचई मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह से मिला और अपनी समस्याओं को रखा। फिलहाल उन्होंने ध्यान देने आश्वस्त किया है। बताते हैं कि परासिया डिवीजन में स्थानांतरित किए गए केएस कुशरे को डिंडोरी से छिंदवाड़ा जल्द लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे भुगतान संबंधी समस्या का समाधान हो जाएगा। चंद्रभान ने ठेकेदारों की समस्याओं से पीएचई मंत्री और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल में परमाल सिंह रघुवंशी, विनय चौधरी, गोपाल सिंह रघुवंशी, मुस्तकीम खान, राम मालवीय, नासिर खान, राहुल, राजा खान, नारायण साहू सहित अन्य ठेकेदार शामिल थे।
…..