6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावरा-उज्जैन रोड़ पर एटलेन के पास से पुलिस ने पकड़ा कंटेनर, भारी मात्रा में मिली अवैध शराब

फर्जी इनवाइस बनाकर ले जा रहा था पंजाब के चंडीगढ़ से गुजरात के बड़ौदा, रास्ते में चढ़ गया पुलिस के हत्थे

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jun 21, 2025

फर्जी इनवाइस बनाकर ले जा रहा था पंजाब के चंडीगढ़ से गुजरात के बड़ौदा, रास्ते में चढ़ गया पुलिस के हत्थे

फर्जी इनवाइस बनाकर ले जा रहा था पंजाब के चंडीगढ़ से गुजरात के बड़ौदा, रास्ते में चढ़ गया पुलिस के हत्थे

रतलाम.छोटे-मोटे वाहनों में शराब का अवैध कारोबार तो आए दिन सामने आता है किंतु अब कंटेनरों से भी अवैध शराब का कारोबार आरोपी करने में हिचक नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने के अंतर्गत जावरा-उज्जैन रोड पर एटलेन के पास से पुलिस ने उजागर किया है। महाराष्ट्र पासिंग कंटेनर से भारी मात्रा में ले जाई जा रही अवैध शराब को जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बीती रात पकड़ा है। कंटेनर में पांच सौ पेटी अवैध शराब पाई गई जिसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए आंकी गई है।
जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विष्णुदयाल जोशी ने बताया कि बीती रात यातायात सूबेदार सोनू वाजपेयी ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर के जाने की सूचना दी थी। इसके बाद संबंधित कंटेनर की ट्रैकिंग करके उसे जावरा-उज्जैन रोड पर एटलेन के नजदीक ढाबे के पास रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई पाई गई। कंटेनर क्रमांक एमएच 14 जेएल 9333 से पांच सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।


चंडीगढ़ से बड़ौदा ले जा रहा था


कंटेनर चालक कालूराम पिता मालाराम गोदारा (37) निवासी बेहल भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ ने बताया अवैध शराब पंजाब के चंडीगढ़ से लेकर गुजरात के बड़ौदा जा रहा था। पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है।

इतनी शराब मिली कंटेनर से

  • 200 पेटी बडवाइजर बीयर की
  • 100 पेटी रॉयल चैलेंज शराब
  • 100 पेटी मैकडॉवल शराब
  • 100 पेटी रॉयल स्टेज शराब

पुलिस ने बड़ी सफलता पाई


जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बीती रात भारी मात्रा में अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया है। यह पुलिस की बड़ी सफलता है।
राकेश खाखा, एएसपी, रतलाम