हर थाना क्षेत्र में दो से तीन चेकिंग पाइंटइंदौर। नववर्ष के मद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान मंगलवार रात आठ बजे से ही शुरू हो गया। सभी जोन में पुलिस ने ड्रोन, बॉडी वर्म कैमरों का उपयोग किया। पुलिस ने महिला पीसीआर भी तैनात कर दी।विशेष रूप से मुख्य चौराहों, पब, बार, फार्म हाऊस के आसपास और बाइपास से आने वाले मार्गों पर विशेष चेकिंग पाइंट लगाए। शराब के नशे में मिलने पर जुर्माना लगाकर वाहनों को जब्त किया।ड्रोन से भी की पुलिस ने निगरानी
जोन 01 आलोक शर्मा के मुताबिक, मूसाखेड़ी चौराहे पर ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया। पूरे जोन में 24 पुलिस वाहन निगरानी करते रहे। हर थाने में दो चेकिंग पाइंट लगाए गए। बॉडी वर्म कैमरे का इस्तेमाल किया।जोन 02 अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, पलासिया, विजय नगर, रसोमा, लसूड़िया, बिचौली, कनाड़िया, भंवरकुआं जैसे व्यस्त इलाकों में पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया। दोनों तरफ चेकिंग पाइंट लगाए। गश्त के लिए बाइका का उपयोग भी किया।
जोन 03 रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक, 27 जगह चेकिंग पाइंट और 32 मोबाइल के साथ ही 2 महिला पीसीआर ने चेकिंग की। ड्रोन कैमरे और बॉडी वर्म कैमरे के साथ टीम चेकिंग करती रही।जोन 04 आनंद कुमार यादव के मुताबिक, बार, गार्डन व निजी स्थान पर पार्टियों को समय पर खत्म करवाया गया। रणजीत हनुमान मंदिर पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया।