6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balodabazar Violence: जेल जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, जमकर हुआ हंगामा

Balodabazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव और सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं को जेल भेजे जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जेल भरो आंदोलन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
balodabazar

Balodabazar Violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव और सतनामी समाज के निर्दोष युवाओं को जेल भेजे जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जेल भरो आंदोलन किया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। राजधानी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जेल तक पहुंच ही नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: Balodabazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज, 12 गाड़ियों में पहुंचे भिलाई, 6 लोग हिरासत में…

Youth Congress: कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमाझटकी

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मोतीबाग चौक के पास ही रोक दिया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां से आगे बढ़ने के लिए करीब एक घंटे तक प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो सकें। आगे बढ़ने के लिए कार्यकर्ता पुलिस के साथ धक्कामुक्की पर उतर आए। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद दोपहर को रायपुर केंद्रीय जेल जाने के निकले। इस दौरान कार्यकर्ता हमें भी जेल में डालो जैसे नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, पीसीसी के प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा, भावेश शुक्ला, तुषार गुहा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।