28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाक विभाग की योजना: स्कूली बच्चों को अब हर माह मिलेगी छात्रवृति

Postal department will give scholarship to children

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Aug 19, 2024

School Holiday very happy student holiday are available for 5 consecutive days in month of August

कटनी. डाक विभाग अनूठी छात्रवृति योजना लेकर आया है। यह योजना डाक टिकट जुटाने के शौकीन बच्चों के लिए है। दरअसल, दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों को डाक संग्रह के लिए प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति दी जाएगी। 500 रुपए प्रति माह के हिसाब से एक साल में बच्चों को छह हजार रुपए मिलेंगे। इसको लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई है। इच्छुक बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। डाक विभाग दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा 6 से 9 तक के छात्र जो डाक टिकट संग्रह में रुचि रखते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत जिले के 40 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा सकेगी। आवेदन देने वाले छात्रों को अपने विद्यालय के फिलेटली क्लब का सदस्य होना जरूरी है, जहां फिलेटली क्लब नहीं है, उन स्कूलों के ऐसे बच्चे जिनका फिलेटली जमा खाता है वे भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। डाक विभाग क्लब और फिलेटली खाते के लिए लोगों को जागरूक करेगा। योजना में आवेदन करने के लिए छात्रों के 60 प्रतिशत अंक तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में जाएगी राशि
दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से सालाना छह हजार रुपए की स्कालरशिप दी जाएगी। इस योजना के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप आवेदक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी की जाएगी।

2 चरण में होगी चयन प्रक्रिया
योजना के तहत लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगा। इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 5 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे। लिखित क्विज की समय अवधि एक घंटा रहेगी । जिसके लिए प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जाएगी। दूसरे चरण में लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 2 में भाग लेने के लिए फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा, फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर निर्धारित की गई है।