भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज
02 किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में नजर आया मां के भक्तों का उत्साह
बाड़मेर। माजीसा धाम तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को दो किलोमीटर लम्बी ऐतिहासिक शोभायात्रा के साथ विभिन्न कार्याक्रमों का आगाज हुआ।
शोभायात्रा स्थानीय मोक्ष मार्ग स्थित जैन विद्यापीठ मन्दिर से प्रारम्भ हुई जो
शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई जूना किराडू मार्ग स्थित श्री माजीसा धाम पहुंची, जहां शोभायात्रा को वैद्धिक मंत्रोचार के साथ पण्डित हितेश भाई शास्त्री ने स्वागत किया। शोभायात्रा के समापन पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा 1008 कलश धारण किए महिलाओं का प्रभावना दी गई।
ये शोभायात्रा के आकर्षण केन्द्र- शोभायात्रा में 1008 मंगल कलश धारण किए महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। चांदी के रथ में प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाएं चल रही थी। विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। जिलेभर से आए संतो ने रथ पर सवार होकर सबको आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतिष्ठा में लाभार्थी परिवारों को भी रथ में बिठाकर उनका सम्मान किया गया। शोभायात्रा में प्रत्येक दुकान व घर में 5000 लडडू की प्रसादी वितरण की गई। शोभायात्रा में शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी एवं पूर्व विधायक मेवाराम जैन, पूर्व सभापति दिपक परमार सहित कई नेताओं ने शिरकत की। इससे पहले शोभायात्रा को जिलेभर से आए संतो एवं अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा का संचालन सहसंयोजक मुकेश बोहरा अमन व भूरचन्द बोहरा मारसा ने किया। पण्डित चम्पालाल दाधिच ने कहा कि मेरा संकल्प पुरा होने जा रहा है इसके लिए जो भक्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहा है वो सभी साधुवाद के पात्र है।