21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर को भगवामय करने की तैयारियां जोरों पर, केसरिया साफों व झंडों की मांग बढ़ी

शोभायात्रा में हिन्दू समाज की हर जाति-बिरादरी को जोडऩे का प्रयास

2 min read
Google source verification
Ram Navami

शोभायात्रा में हिन्दू समाज की हर जाति-बिरादरी को जोडऩे का प्रयास

नागौर. रामनवमी पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा को लेकर शहर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। एक ओर जहां श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति की ओर से घर-घर, बस्ती-बस्ती जाकर सम्पर्क किया जा रहा है, वहीं शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोग साफे, झंडे एवं कपड़े आदि की खरीद में व्यस्त नजर आ रहे हैं। समिति की ओर से संघ कार्यालय में रखवाए गए झंडे, साफे, फर्रियां आदि लगभग बिक गए हैं तो शहर में साफों व झंडों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। आयोजकों का दावा है कि नागौर जिला मुख्यालय रामनवमी को भगवामय नजर आएगा।

फैक्ट फाइल

- 17 अप्रेल को निकलेगी शोभायात्रा

- 3.30 बजे खत्रीपुरा स्कूल मैदान से रवाना होगी शोभायात्रा

- 4.75 किलोमीटर लम्बा है शोभायात्रा का मार्ग

- 2 लाख लोगों को शामिल करने का दावा

- 250 से 300 झांकियां शामिल करने की तैयारी

- 50 से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा से होगा स्वागत

- 20 हजार से अधिक छोटे-बड़े झंडों की हो चुकी बिक्री

- 25-30 हजार ऊं वाले छोटे झंडे बिके

- 10 हजार से अधिक केसरिया साफे बिके

- 12 हजार से ज्यादा 10-10 लम्बीफर्रियां बिकी।

शहर को सजाने का कार्य तेज

शोभायात्रा को लेकर विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी नागरिकों की ओर से शहर की सजावट का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ गजारूढ श्रीराम की झांकी पर विभिन्न प्रकार से पुष्प वर्षा के साथ-साथ स्वागत द्वार, बैनर, पोस्टर व कट आउट लगाने के साथ-साथ शोभायात्रा में सहभागी श्रद्धालुओं की विभिन्न प्रकार से आवभगत भी की जाएगी। नया दरवाजा क्षेत्र के व्यापारियों व निवासियों की ओर से नया दरवाजा से लेकर रघुनाथ मंदिर तक सजावट की जाएगी। यहां बैनर, भगवा पताका के माध्यम से सजावट करने के साथ 5 क्विंटल पुष्पों की वर्षा करने का निर्णय लिया गया है।