
चेन्नई. तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध को घटना के तीन महीने से अधिक समय बाद शनिवार शाम को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। संदिग्ध की पहचान अप्पु (40) के रूप में हुई है, जिसे हत्या करने वाले गिरोह को देसी बम सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे पूछताछ के लिए रविवार को ट्रांजिट रिमांड पर चेन्नई लाया जा रहा है। इसके साथ ही मामले के सिलसिले में अब तक कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें से एक पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में सत्तारूढ़ द्रमुक, अन्नाद्रमुक, भाजपा, तमिलनाडु युवा कांग्रेस, तमिल मनिला कांग्रेस (टीएमसी) के अधिवक्ता व पदाधिकारी तथा द्रमुक पदाधिकारी का बेटा शामिल है।
भाजपा ने कांग्रेस प्रमुख से पूछताछ की मांग की
चेन्नई. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रवक्ता एएनएस प्रसाद ने मांग की है कि तमिलनाडु पुलिस बसपा के प्रदेशाध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सेल्वापेरुंदगै से पूछताछ करे। प्रसाद ने कहा बसपा नेता की हत्या के दो महीने बाद भी सेल्वापेरुंदगै के खिलाफ आरोपों का समाधान नहीं हुआ है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के. अन्नामलै ने भी पहले हत्या के मामले में सेल्वापेरुंदगै की भूमिका की जांच की मांग की थी। भाजपा के तमिलनाडु प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सेल्वापेरुंदगै अपने खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता पॉल कनगराज से पूछताछ की गई।
Published on:
23 Sept 2024 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
