
Property Tax: नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के जोन 2 वैशाली नगर में ओम शांति ओम चौक के पास स्थित गौरव पेट्रोल पंप को निगम आयुक्त बजरंग दुबे के आदेश पर गुरुवार को सील कर दिया गया। गौरव पेट्रोल पंप प्रबंधन ने 2011-12 से अब तक संपत्तिकर व अन्य कर जमा नहीं किया है।
उसको संपत्तिकर जमा करने के लिए बार-बार नोटिस भी जारी किया गया था। गौरव पेट्रोल पंप का प्रॉपर्टी टैक्स के तौर पर अब तक 16,36,934 रुपए बकाया है। बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया।
निगम आयुक्त बजरंग दुबे के संज्ञान में जैसे ही आया कि प्रॉपर्टी टैक्स लंबे वक्त से जमा नहीं किया जा रहा है, तब उन्होने नगर निगम अधिनियम की धारा 175 के तहत कुर्की वारंट जारी कर पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश दिया। आदेश के परिपालन में जोन राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी ने अपने दल के साथ गौरव पेट्रोल पंप पहुंच कर कार्रवाई की।
निगम के दल को देखकर मौजूद लोगों ने मोहलत मांगना शुरू कर दिया। कार्रवाई करने पहुंचे दल ने आयुक्त के आदेश का परिपालन करते हुए हुआ गौरव पेट्रोल पंप पर नगर निगम का विधिवत ताला चपड़ा लगाकर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की।
Published on:
04 Oct 2024 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
