
omkareshwar to trimbakeshwar train: ओंकारेश्वर से त्र्यंबकेश्वर के लिए सीधे एक भी ट्रेन नहीं है। दोनों ज्योतिर्लिंगों ट्रेन यातायात से जोड़ने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके अलावा गजानन महाराज की नगरी शेगांव को खंडवा दादाजी की नगरी से जोड़ने की तैयारी है।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भुसावल डीआरएम (drm) इति पांडे से खंडवा में चर्चा की, उन्होंने कहा कि नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम का काम हो जाने के बाद अब भुसावल से सनावद तक ट्रेन चलाने का रास्ता भी खुल गया है। इसको देखते हुए ओंकारेश्वर से त्र्यंबकेश्वर को ट्रेन यातायात से जोड़ दिया जाए।
इसके साथ ही खंडवा से गजानन महाराज (gajanand maharaj) की नगरी शेगांव तक भी ट्रेन चलाई जा सकती है। सांसद ने बताया शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय रेलवे मंत्री से मिलेंगे। इससे श्रद्धालु सीधे ओंकारेश्वर से नासिक त्र्यंबकेश्वर तक यात्रा कर सकेंगे। साथ ही गुरुपूर्णिमा पर श्रीदादाजी भक्तों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 19 से 21 जुलाई तक भुसावल से इटारसी के बीच ट्रेन चलेगी।
सांसद पाटिल ने कहा कि गुरुपूर्णिमा पर देश भर से बड़ी संया में दादाजी भक्त खंडवा आते हैं। फिलहाल यार्ड रिमाडलिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें रद्द हैं। इससे भक्तों को आने में परेशानी होगी। पर्व के महत्व और भक्तों की भावना को देखते हुए गुरुपूर्णिमा पर विशेष ट्रेन चलाई जाए। तीन दिन ट्रेन चलाने पर सहमति बनी है। बैठक में सांसद पाटील के साथ महापौर अमृता यादव, पंधाना विधायक छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़, मुकेश तनवे, मनोज सोनी व सुनील जैन अन्य मौजूद रहे।
Updated on:
18 Jul 2024 11:32 am
Published on:
17 Jul 2024 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
