23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण अंचलों के फीड बैक से कराएं अवगत ताकि पात्रों को मिले मदद : एडीएम

हम फाउंडेशन भारत का वार्षिक सम्मेलन, कार्यशाला व अभिनंदन समारोह

2 min read
Google source verification
हम फाउंडेशन भारत का वार्षिक सम्मेलन, कार्यशाला व अभिनंदन समारोह

हम फाउंडेशन भारत का वार्षिक सम्मेलन, कार्यशाला व अभिनंदन समारोह

बालाघाट. हम फाउंडेशन भारत का वार्षिक सम्मेलन, कार्यशाला और अभिनंदन समारोह रविवार को आयोजित हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष हाईकोर्ट जबलपुर के सीनियर एडवोकेट निशिकांत चौधरी ने कहा कि यह सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन है, जो समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रयासरत है।

जिले में यूनुस खान पप्पा भाई के मार्गदर्शन में फाउंडेशन ने फ्री हेल्थ कैंप, कंबल, कपड़े वितरण एवं अन्य रचनात्मक कार्यों से अलग पहचान बना चुका है।

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर (आईएएस) जीएस धुर्वे, विशिष्ट अतिथि अनुविभागीय दंडाधिकारी गोपाल प्रसाद सोनी ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फाउंडेशन के पदाधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान स्मृति चिन्ह व उपहार भेंटकर किया।

मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर धुर्वे ने कहा कि आदिवासी अंचल में फाउंडेशन की ओर से लगाया जाने वाला नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एक बेहतरीन कार्य है। उन्होंने ग्रामीण अंचलों के फीडबैक साझा करने का अह्वान किया। कहा कि इससे जरूरतमंदों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सोनी ने हम फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा की।

इस मौके पर सामाजिक संस्था गायत्री शक्ति पीठ, इतिहास एवं पुरातत्व संग्रहालय, कदम संस्था, मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी तथा प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन को सम्मानित किया गया। हम फाउंडेशन के सहयोगी चिकित्सकगण डॉ. नरेंद्र हिरणखेड़े, डॉ. जेड.एच. भारमल, डॉ. रोहित सचदेव, डॉ. वेद प्रकाश लिल्हारे, डॉ. धर्मेंद्र रामटेके, डॉ. मदन मेश्राम। जिला चिकित्सालय की आर्थोपेडिक डॉ. श्रेय जैन को कम सुविधाओं के बीच सफल घुटना प्रत्यर्पण करने के लिए सम्मानित किया गया।

संगठन के सभी 47 सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में लांजी और बालाघाट शाखा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण शामिल हुए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले १४ मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रमेश शंकर शर्मा, महाकौशल प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष यूनुस खान पप्पा भाई, माहकौशल प्रांत संपर्क प्रमुख संतोष कुमार असाटी, महाकौशल प्रांत महिला सह संयोजिका सरिता पिल्लई, जिलाध्यक्ष श्याम कौशल, शाखा अध्यक्ष संदीप नेमा, कोषाध्यक्ष राजेश गांधी आदि उपस्थित रहे