कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने सोमवार को गांधीनगर से राज्यभर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चना और सरसों की खरीदारी का वर्चुअली प्रारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि चने की बिक्री के लिए राज्य के 3.36 लाख और सरसों की बिक्री के लिए 1.18 लाख से अधिक किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। राज्य सरकार इन सभी पंजीकृत किसानों से चना के लिए तय किए गए 179 खरीद केंद्रों और सरसों के लिए 87 केंद्रों से समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद करेगी।
प्राइस सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत भारत सरकार की मंजूरी के अनुसार लगभग 1,903 करोड़ रुपए का 3.36 लाख मीट्रिक टन चना और 767 करोड़ रुपए का 1.29 लाख मीट्रिक टन सरसों किसानों से खरीदा जाएगा।
इस अवसर पर कृषि और किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अंजु शर्मा, कृषि निदेशक प्रकाश रबारी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। भारत सरकार ने रबी सीजन 2024-25 के लिए चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,650 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों 5,950 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है।