26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्य नक्षत्र पर बन रहा अत्यंत शुभ संयोग, इस चीज़ को खरिदने से बढ़ेगा धन

पुष्य नक्षत्र पर बन रहा अत्यंत शुभ संयोग, इस चीज़ को खरिदने से बढ़ेगा धन

2 min read
Google source verification
pushya nakshatra

पुष्य नक्षत्र पर बन रहा अत्यंत शुभ संयोग, इस चीज़ को खरिदने से बढ़ेगा धन

दीपावली से पहले आने वाले पुष्य नक्षत्र का बहुत ही महत्व माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस योग में खरीदारी बहुत शुभ फलदायी होती है। इस बार बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ने से बुधपुष्य नक्षत्र बन रहा है। इस बार पुष्य नक्षत्र 30 अक्टूबर को रात्रि अंत 5:15 बजे से आरंभ होगा और बुधवार रात्रि 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। चूंकी यह नक्षत्र बुधवार के दिन पड़ रहा है तो इस दिन बुध से संबंधित चीज़ों को खरीदना बेहद लाभप्रद रहेगा। लेकिन इसके अलावा आप इस दिन हीरे के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जमीन, मकान, कपड़े व अन्य खरीददारी करें इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। इसके अलावा यदि आप बुध पुष्य नक्षत्र में जमीन, मकान में निवेश करना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए लाभदायी साबित होगा। इनके अलावा वाहन, फर्नीचर, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स व अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करना भी अत्यंत लाभकारी रहेगा।

ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों में 8वां स्थान पुष्य नक्षत्र को प्राप्त है। इस बार अहोई अष्टमी तिथि के साथ पुष्य नक्षत्र की युति होने से इसका महत्व अधिक बढ़ गया है। शास्त्रों के अनुसार बताया गया है की यह नक्षत्र धन तेरस और चैत्र प्रतिप्रदा के समान शुभ माने जाते हैं। दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र पड़ना बहुत ही शुभ होता है इससे बाजारों में खरीदारी अधिक बढ़ जाती है। इसके साथ ही पुष्य नक्षत्र वार के साथ होने से गुरु पुष्य, रवि पुष्य, शनि पुष्य, बुध पुष्य जैसे महायोग बनाता है।