27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

चित्तौड़गढ़ मेंं राजस्थान पत्रिका ने नारी श​क्ति का किया सम्मान

चित्तौडगढ़। राजस्थान पत्रिका की ओर से निम्बाहेड़ा रोड स्थित होटल अमृत मंथन में सोमवार को विमेंस फलिसिटेशन कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन प्रभा गौतम ने दीप प्रज्वलन किया। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी चित्तौडग़ढ़ बीनू देवल थीं। कार्यक्रम में 61 महिलाओं का सम्मान

Google source verification

चित्तौडगढ़। राजस्थान पत्रिका की ओर से निम्बाहेड़ा रोड स्थित होटल अमृत मंथन में सोमवार को विमेंसफलिसिटेशन कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आलोक रंजन थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन प्रभा गौतम ने दीप प्रज्वलन किया। विशिष्ट अतिथि उपखण्ड अधिकारी चित्तौडग़ढ़ बीनू देवल थीं। कार्यक्रम में 61 महिलाओं का सम्मान

इस मौके पर जिला कलक्टर रंजन ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की ओर से सामाजिक सरोकार के कई विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। यह गौरव की बात है कि इस समारोह में ग्रामीण अंचल की एक ऐसी महिला का भी सम्मान हुआ है। रंजन ने कहा कि चित्तौडग़ढ़ वीरांगनाओं का शहर रहा है। एक तरफ जहां शहर में उन वीरांगनाओं की याद में जौहर स्मृति समारोह हो रहा है। ऐसे मौके पर पत्रिका की ओर से महिलाओं का सम्मान हम सब को गौरवान्वित करने वाला है। इससे पूर्व विजन कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुति की।

जिला कलक्टर के साथ सेल्फी लेने का रहा क्रेज

समारोह के बाद जिला कलक्टर रंजन के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचावने की महिलाओं में होड़मच गई। जिला कलक्टर ने सहज भाव से महिलाओं से बातचीत की और उनकी ओर से की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

पत्रिका का सेल्फी पॉइंट रहा आकर्षण का केन्द्र

समारोह स्थल पर पत्रिका की ओर से लगाया गया सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केन्द्र रहा। जहां महिलाओं ने खूब सेल्फियां ली।

कलक्टर ने पूछा तो मैनादेवी की आंखें भर आई

समारोह में भटवाड़ा खुर्द गांव की मैना देवी सुवालका को भी सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने सम्मानित करने के बाद उनसे बातचीत की तो व्यथा सुनाते हुए महिला की आंखें भर आई। उन्होंने कहा कि गांव में उनके पास छह बीघा जमीन थी, जो गोशाला बनाने के लिए वर्ष 2006 में रक्तिया बावजी गोशाला ट्रस्ट को दान कर दी। ट्रस्ट के नाम रजिस्ट्री भी करवा दी पर दुख इस बात का है कि इतने साल बाद भी ट्रस्ट ने वहां गोशाला शुरू नहीं की। जिला कलक्टर ने इस मामले को गंभीर माना।

सुबह से ही महिलाओं के आने का क्रम शुरू

कार्यक्रम स्थल पर सुबह दस बजे से ही महिलाओं के आने का क्रम शुरू हो गया। समारोह में चित्तौडग़ढ़ शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को अतिथियों ने सम्मानित किया।

अति​थियों का सम्मान

कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के जोनल हेड (मार्केटिंग) प्रिंस प्रजापत, डिप्टी न्यूज एडिटर जितेन्द्र सारण, मार्केटिंग हेड खलील मोहम्मद ने अतिथियों का स्वागत किया।

इनका मिला आतिथ्य

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजस्थान मिनरल्स के निदेशक गोपाल सिंह राठौड़, यू एस ओस्तवाल ग्रुप ऑफ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. खुशबू सिंघल, डॉ. अलका अग्रवाल, भाटिया एण्ड कंपनी के सीइओ श्रीराम गुरबानी, आरएनटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. वसीम खान, रसना डेंटल केयर के निदेशक डॉ. प्रखर अग्रवाल, डॉ. पूजा जैन, विजन कॉलेज के प्राचार्य मजीद खान, जेके फिजियो एण्डरिहैब सेंटर के निदेशक डॉ. स्वाति देवपुरा, डॉ. पीयूष देवपुरा, सिसोदिया हीरो की निदेशक अनिता शिशोदिया, समदानी मार्बल ग्रुप ऑफ कंपनीज, महाराणा प्रताप पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एवं सलोनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के उमर फारूक गौरी, मिमी कलेक्शन की निदेशक प्रियंका गौतम, संस्कार द स्कूल के निदेशक तिलक काबरा, नमो जोधाणा स्वीट्स के निदेशक खुशहाल सिंह राजपुरोहित, चित्तौडग़ढ़ अरबन बैंक के चेयरमैन डॉ. आईएम सेठिया, चित्तौडग़ढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड एमडी प्रमोद चारण, मंगलम मोटोकॉर्प की निदेशक निकिता अग्रवाल थे। कार्यक्रम का संचालन अजय गगरानी ने किया।

निर्णायक मण्डल का भी सम्मान

आयोजन को लेकर निर्णायक मण्डल के सदस्य वंदना वजीरानी, विमला सेठिया, सरोज गुरबानी, कृष्णा समदानी, उषा शिशोदिया, अनिता शिशोदिया, उमा अनिल सुराणा, नीमा खान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

इनका किया सम्मान

कार्यक्रम में रितु त्रिवेदी, सुनीता अग्रवाल, निधि जैन कपासन, अर्चना त्रिपाठी, संजना अहीर, अलका कोठारी, स्वाति श्रीवास्तव, दिव्यांशी सिंह, प्रियंका पथरिया, रश्मि सक्सेना, नंदिनी त्रिपाठी, अमिता गेलरा, आचार्य अनिमा गोस्वामी, रेखा आगाल, डॉ सुशीला लड्ढ़ा, नीरजा गर्ग, रेखा चौधरी, एडवोकेट यास्मीन शेख, उषा सोमानी, प्रियंका योगी, सुलोचना वैष्णव, स्वाति बिड़ला, अनामिका कीर्ति, प्रियंका पालीवाल, मीना कंवर, नीता मराठा, दामिनी सिसोदिया, यशस्वी दशोरा, मीनू शर्मा, प्रियांशी शर्मा, दीप्ति सेठिया, डॉ. खुशबू सिंघल, कपिला धोका, निकिता अग्रवाल, डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. रसना अग्रवाल, कविता अरोड़ा, डॉण् प्रतिभा तिवारी, अंजू दाधीच, चंदा देवी जाट, प्रीति खेरोदिया निम्बाहेड़ा, डॉ. नाजनीन, एकता सोनी निम्बाहेड़ा, शर्मिला माली आकोला, तनुजा आमेटा बड़ीसादड़ी, अमिता मेहता बड़ीसादड़ी, जमना देवी गाडरी भदेसर, प्रधान देवेन्द्र कंवर, पूर्णिमा मेहता, ज्योति चंडालिया, श्वेता सामर डूंगला, सोसर बाई जाट भदेसर, संजना देवी बिल्लू बेंगू, कविता धाकड़ बेगूं, प्रधान सुशीला कंवर, सरिता चेचानी, मैना देवी सुवालका भटवाड़ा खुर्द, शांता देवी जाट, संतोष गोस्वामी को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।