साइबर क्राइम के चक्रव्यूह में उलझती राजस्थान की वस्त्रनगरी
डिजिटल युग में जमाना अलर्ट मोड पर होने के बावजूद साइबर ठगों का जाल फैला है। जाल में अब भीलवाड़ा भी फंसा महसूस कर रहा है। यह महज उदाहरण है। एक-दो नहीं वरन दर्जनों लोगों के ठगे जाने के मामले सामने आ चुके है।