
15 अगस्त, गुरुवार के दिन इस साल रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) का त्योहार मनाया जाएगा। इसी के साथ इस दिन सावन का महीना भी समाप्त होगा। रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस बार यह पावन पर्व बहुत ही शुभ है, क्योंकि इस बार रक्षाबंधन ( Raksha bandhan 2019 ) से पहले ही देवगुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे हैं। खास बात तो यह है की इस बार राखी बांधने के लिए पूरे दिन मुहूर्त रहेंगे। हर साल पंचक और भद्रा का डर सताता है, लेकिन इस बार भद्रा का साया नहीं है। बहनें अपने भाईयों को सुबह से रात तक कभी भी राखी बांध सकती हैं। श्रावणी पूर्णिमा पर सात 7 साल बाद पंचांग के पांच अंगों की श्रेष्ठ स्थिति भी बन रही है। 15 अगस्त को गुरुवार के दिन श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण तथा मकर राशि के चंद्रमा की साक्षी में रक्षाबंधन ( rakshabandhan 2019) का पावन पर्व मनाया जाएगा।
राखी बांधने से पहले करें भगवान श्रवण की पूजा
श्रवण नक्षत्र में भगवान श्रवण का पूजन विशेष फलदायी माना गया है। इसके बाद इस दिन आटे से चौक पूजकर मिट्टी के छोटे से घड़े की स्थापना करें। एक थाली में रोली, अक्षत, कुमकुम, मिठाई, घी का दीया और राखी रखें। इसके बाद भाई को पूर्व दिशा की और बैठाकर रोली से तिलक करें और उसकी दहिने हाथ की कलाई पर राखी बांधे। राखी बांधने के बाद अगर भाई छोटा है तो उसे आर्शीवाद दे और बड़ा है तो उससे आर्शीवाद लें।
रक्षा बंधन का शुभू मुहूर्त (rakshabandhan shubh muhurt )
पूर्णिमा तिथि आरंभ – दिन में 3 बजकर 45 से (14 अगस्त 2019) पूर्णिमा तिथि समाप्त- शाम 5 बजकर 58 तक (15 अगस्त 2019)
Published on:
05 Aug 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
