इंदौर. सीमा सुरक्षा बल बिजासन स्थित कैंपस में बैच संख्या 205 के 26 नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड का आयोजन क्वार्टर गार्ड में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह, महानिरीक्षक, एसटीसी रहे। इस दौरान आरक्षकों ने परेड कर मार्चपास्ट किया। आरक्षकों को सीमा सुरक्षा के तहत सुरक्षात्मकगतिविधियों के साथ ही कई प्रशिक्षण दिए गए, जिनमें दक्ष होने के बाद दीक्षांत परेड की गई। अब बोर्डर पर भेजा जा रहा है।