
RBI ने कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस किया रद्द
नई दिल्ली @ पत्रिका. भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को इंडसइंड बैंक लिमिटेड से जुड़ी अटकलों को खारिज करते हुए जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि बैंक वित्तीय रूप से स्थिर है और पूंजीकरण के लिहाज से बैंक की स्थिति सुदृढ़ है। हाल ही में बैंक से जुड़े कुछ घटनाक्रमों के कारण चिंताएं बढ़ गई थी। रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक के निदेशक मंडल से कहा कि वह मौजूदा तिमाही में ही सभी सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करे और इस संबंध में हितधारकों को सूचित भी करे। आरबीआइ मास्टर डायरेक्शन लागू होने के बाद इंडसइंड बैंक ने स्वीकार किया था कि इंटरनल ऑडिट में 2100 करोड़ रुपए की अकाउंंटिंग गड़बड़ियां पाई गईं।
Published on:
16 Mar 2025 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
