23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RULET Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी का लॉ एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

राजस्थान यूनिवर्सिटी आज RULET Result 2025 का परिणाम जारी करेगी। छात्र admissions.univraj.org पर जाकर लॉ एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Yadav

Jun 24, 2025

RULET Result 2025, admissions.univraj.org, admissions.univraj.org 2025, rulet result, RULET 2025, Rajasthan University law, RULET 2025 result date, Rajasthan University BA LLB admission 2025, how to check RULET 2025 result

RULET Result 2025 (Image: Gemini)

RULET Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी आज RULET 2025 (राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट) का रिजल्ट घोषित करने जा रही है। इस परीक्षा के जरिए बीए एलएलबी (5 वर्षीय लॉ प्रोग्राम) में प्रवेश दिया जाता है। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार इसे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट admissions.univraj.org पर जाकर देख सकेंगे।

परीक्षा और इंटरव्यू की जानकारी

RULET 2025 की परीक्षा 8 जून 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 10 जून तक प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां मांगी गई थीं। परीक्षा के बाद योग्य छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जो 13 जून से शुरू होकर आज, 24 जून 2025 को दोपहर 2 बजे तक संपन्न हो गई है।

कहां और कैसे चेक करें RULET Result 2025?

छात्र अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट admissions.univraj.org/ruletPanel पर जाएं।

होमपेज पर RULET 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स (जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें।

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

रिजल्ट को डाउनलोड करके सेव या प्रिंट भी कर सकते हैं।

किसे मिलेगा एडमिशन?

जो छात्र RULET 2025 में सफल होंगे और इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें राजस्थान यूनिवर्सिटी के बीए एलएलबी कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।

सहायता के लिए कहां संपर्क करें?

रिजल्ट या एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

नोट: रिजल्ट जारी होने की संभावित टाइमिंग आज दोपहर के बाद की बताई जा रही है। छात्र लगातार वेबसाइट चेक करते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो।

यह भी पढ़ें: Rajasthan JET Admit Card 2025 जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 29 जून से शुरू होगी परीक्षा