
समदड़ी स्टेशन पर खड़ी साबरमती एक्सप्रेस।
जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस रेलगाड़ी के जनरेटर वाहन में तकनीकी खराबी पर एसी सिस्टम बंद होने से मंगलवार को रेलवे स्टेशन समदड़ी पर करीब सवा चार घंटे रेलगाड़ी खड़ी रही। इस पर भीषण गर्मी में यात्रियों को अधिक परेशानियां उठानी पड़ी। नया जनरेटर वाहन लगाने व एसी सिस्टम चालू होने के बाद रेल साबरमती के लिए रवाना हुई।
जोधपुर से रवाना होकर साबरमती एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर को करीब सवा एक बजे रेलवे स्टेशन समदड़ी पहुंची। यहां ठहराव के बाद इसके रवाना होने से पहले जनरेटर वाहन में तकनीकी खराबी हुई। इससे सभी नौ डिब्बों में एसी चलनी बंद हो गई। इस पर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को आगे के लिए रवाना नहीं किया। रेल अधिकारियों ने इसकी सूचना मंडल कार्यालय जोधपुर को दी। जोधपुर से स्पेशल रेलगाड़ी नया जनरेटर वाहन लेकर शाम पांच बजे समदड़ी स्टेशन पहुंची। तकनीकी टीम ने रेलगाड़ी में दूसरा जनरेटर सिस्टम जोड़ एसी चालू किया । इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे रेल समदड़ी से रवाना हुई।
रेल स्टेशन समदड़ी पर करीब सवा चार घंटे रेलगाड़ी के ठहराव से भीषण गर्मी में यात्रियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने प्लेटफार्म के छाया वाले स्थानों पर खड़े रहकर जैसे-तैसे समय बिताया। रेल कब रवाना होगी इसको लेकर पूछताछ व इंतजार करते नजर आए। यात्री दिलीप भाटी ने बताया कि स्टेशन पर रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए कोई सुविधा नहीं है। इससे यात्रियों को गर्मी में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यात्री देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह साबरमती जा रहा है। समदड़ी स्टेशन पर रेल खड़ी रहने काे लेकर रेल अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने कोई संतोष प्रद जबाब नहीं दिया। यात्रियों के लिए सुविधा नहीं होने से उन्हें अधिक परेशानियां उठानी पड़ी।
Updated on:
21 May 2024 10:59 pm
Published on:
21 May 2024 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
