25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: रिंग फिंगर से जान सकते हैं अपना Financial स्टेटस

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों की बनावट और उस पर मौजूद शुभ चिन्हों के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है।

2 min read
Google source verification
samudrik shastra, samudrik shastra ring finger, ring finger prediction, what ring finger tells about you,

सामुद्रिक शास्त्र: रिंग फिंगर से जान सकते हैं अपना Financial स्टेटस

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में अंगों की बनावट, तिल, निशान आदि के आधार पर भविष्य का आंकलन किया जाता है। इसके आधार पर व्यक्ति की करियर लाइफ से लेकर लव लाइफ तक के बारे में जाना जा सकता है। आज यहां हम बात करने वाले हैं हथेली की अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर के बारे में। आप जानेंगे कि किस तरह से हाथ की रिंग फिंगर आपके आर्थिक जीवन के बारे में बता सकती है। जानिए अनामिका उंगली से जुड़ी खास बातें।

-जिन लोगों के हाथ की अनामिका उंगली कुछ पतली होती है। ऐसे लोगों को पैसों के प्रति अधिक मोह नहीं होता। ऐसे लोग उतना ही धन कमा पाते हैं जितने में इनकी बस जरूरतें पूरी होती रहें। ये लोग एक तरह से संतुष्टि पूर्ण जीवन जीते हैं। ये अधिक सपने नहीं देखते। ये लोग अपने जीवन में ज्यादा धनवान नहीं हो पाते हैं।

-जिन लोगों की रिंग फिंगर की मोटाई अधिक होती है ऐसे लोग अधिक उम्र में धन प्राप्त करते हैं। इन्हें धनवान बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। इनका जीवन धन की कमी में ही गुजरता है। ये लोग धन का संचय तक नहीं कर पाते हैं। लेकिन ज्यादा उम्र में इनकी स्थिति में सुधार होने लगता है।

-जिन लोगों की अनामिका उंगली अधिक लंबी नहीं होती ऐसे लोगों के धन में उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ोत्तरी होती चली जाती है। लेकिन शुरुआती उम्र में इनके पास धन कम रहता है, लेकिन बाद में इनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती चली जाती है।

-जिन लोगों की अनामिका उंगली हथेली की बीच वाली उंगली से लंबी रहती है उनके पास धन की कभी कमी नहीं होती। ऐसे लोग सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। समय के साथ इनकी आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होती चली जाती है।
यह भी पढ़ें: इन राशियों के लड़के-लड़कियां अपने जीवनसाथी के लिए माने जाते हैं लकी

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)