
Sawan 2019: सावन सोमवार पर शिव जी का इन चीज़ों से करें अभिषेक, लक्ष्मी की होगी प्राप्ति
17 जुलाई, बुधवार से सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है। यह महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है, शास्त्रों के अनुसार इस माह में भगवान शिव पृथ्वी पर हिरयाली देखने व भक्तों की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आते हैं। इसलिए इस माह में की गई पूजा का कई गुना फल मिलता है और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद देते हैं। लेकिन मनोकामना के अनुसार यदि भगवान शिव का अभिषेक किया जाए तो वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। तो आइए जानते हैं, मनोकामना के अनुसार शिव जी का किस द्व्य से पूजन करना चाहिए।
Sawan 2019 : इन चमत्कारी मंत्रों का करें जाप, नौकरी-विवाह सहित सभी मनोकानाएं जल्द होगी पूरी
भगवान शिव का गंगाजल या शुद्ध जल से अभिषेक करें, सौभाग्य वृद्धि होगी
गाय के दूध से शिव जी का अभिषेक करें, गृह शांति के साथ लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।
पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करें, मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।
सरसों के तेल से शिव जी का अभिषेक करें, शत्रुओं का नाश होगा।
मीठा जल या दुग्ध से शिव जी का अभिषेक करने से बुद्धि प्राप्ति होती है।
घी से करें शिव जी का अभिषेक, होगी वंश वृद्धि
छाछ से शिव जी का अभिषेक करने से ज्वर से छुटकारा मिलता है।
Published on:
11 Jul 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
