21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिलिकुला जैविक उद्यान पहुंचे सात मेहमान

वातावरण में आसानी से ढलने के बाद इन्हें इनके बाड़ों में छोड़ा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मंगलूरु के पिलिकुला जैविक उद्यान Pilikula Bioogical Park, Mangalore ने बुधवार को अपने सात नए मेहमानों का स्वागत किया। पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर से एशियाई शेर, एक भेड़िया, दो घड़ियाल, एक सिल्वर तीतर और दो पीले-सुनहरे तीतर पहुंचे हैं।

बदले में, पिलिकुला जैविक उद्यान ने नंदनकानन चिड़ियाघर को एक जंगली कुत्ता, चार जालीदार अजगर, दो ब्राम्हिनी पतंग, तीन एशियाई पाम सिवेट्स और दो बड़े इग्रेट भेजे हैं।पिलिकुला जैविक उद्यान के निदेशक एच. जयप्रकाश भंडारी ने बताया कि इन जानवरों, सरीसृपों और पक्षियों को 15 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। आवश्यकता अनुसार इनका टीकाकरण होगा। वातावरण में आसानी से ढलने के बाद इन्हें इनके बाड़ों में छोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिलिकुला चिड़ियाघर में वर्तमान में तीन शेर हैं। इन शेरों के साथी के रूप में एक नर एशियाई शेर लाया गया है। देश के चिड़ियाघर में नर एशियाई शेरों की संख्या बहुत कम है, इसलिए इस शेर को ओडिशा के नंदनकानन चिड़ियाघर से लाया गया है।