31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैक्सीन वाहन की आड़ में तस्करी, एक करोड़ का अवैध डोडा-पोस्त जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

वाहन पर लिखवाया था पशुपालन विभाग

less than 1 minute read
Google source verification

सिरोही . पिण्डवाडा थाना क्षेत्र के पिण्डवाडा-उदयपुर फोरलेन हाइवे पर मोरस चौकी के सामने नाकाबन्दी के दौरान पुलिस ने राजस्थान सरकार पशु पालन विभाग लिखे वैक्सीन वाहन से 34 कट्टों में 667 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर तीन जनों को गिफ्तार किया। बरामद डोडा-पोस्त की कीमत 1 करोड रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को थानाधिकारी पिण्डवाडा हमीर सिंह के नेतृत्व में एसआई पन्नालाल व टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस एक वाहन को रुकवाया, जिसमें दो लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान मादक पदाथोZं के वाहन का एस्कॉर्ट करने का संदेह होने पर पीछे आर रहे एक वाहन को रुकवाया, जिस पर राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग का वैक्सीन वाहन लिखा हुआ था। इसकी जांच की तो 34 कट्टों में भरे 667 किलो अवैध डाडेा पोस्त परिवहन करना पाया गया। इस पर ब्राह्मणो का वास नानण पुलिस थाना पीपाड शहर जिला जोधपुर निवासी देवीचन्द्र दाधीच उर्फ यागेश पुत्र सुभाषचन्द्र ब्राह्मण(मुण्डेल), हाणिया पुलिस थाना, औसिया हाल सरस्वती नगर सी-395 मधुवन कॉलोनी जोधपुर पुलिस थाना भगत की कोठी जिला जोधपुुर निवासी सुनील विश्नोई पुत्र मनीराम विश्नोई (गरू) व जोलियाली पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर निवासी मनीष विश्नोई पुत्र सांवलराम विश्नोई (बेनीवाल) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जब्त किया डोडा-पोस्त चित्तौड़गढ़ से भरकर जोधपुर में सप्लाई देने वाले थे। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड रुपए बताई जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी पिण्डवाडा हमीर सिंह, एसआई पन्नालाल, हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, आईदानसिंह, लोकेश कुमार, अभयसिंह, अरूण मौजूद थे।