28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री में होगी गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी

सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी की समस्या खत्म करने नई पहल सागर. सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी की समस्या खत्म करने प्रदेश सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को निजी सोनोग्राफी सेंटर प्रसूताओं की सोनोग्राफी फ्री में करेंगे। इसका भुगतान सरकार निजी सेंटरों को तत्काल करेगी। नई योजना […]

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jul 30, 2024

सोनोग्राफी की समस्या खत्म करने नई पहल

सोनोग्राफी की समस्या खत्म करने नई पहल

सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी की समस्या खत्म करने नई पहल

सागर. सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी की समस्या खत्म करने प्रदेश सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को निजी सोनोग्राफी सेंटर प्रसूताओं की सोनोग्राफी फ्री में करेंगे। इसका भुगतान सरकार निजी सेंटरों को तत्काल करेगी। नई योजना 9 अगस्त से शुरू होगी। योजना को लेकर सीएमएचओ ने सोमवार को निजी सेंटर संचालकों की बैठक भी की और 15 सोनोग्राफी संचालकों ने इसमें सहमति भी दे दी है।

दरअसल, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य शासन के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत जिले में संचालित निजी सोनोग्राफी संचालकों की सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में डॉ. ममता तिमोरी ने बैठक ली। बैठक में कहा गया कि प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर भी गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी नि:शुल्क करें। इसके लिए बाकायदा सरकारी अस्पतालों से निर्धारित दिनों में संबंधित महिलाओं के वाउचर जनरेट होंगे। इन वाउचर की वैधता 7 दिनों की होगी। सात दिन में किसी भी दिन वह निजी सेंटर जाकर फ्री में सोनोग्राफी करा सकतीं हैं। इन वाउचर के स्कैन करने पर संबंधित निजी सेंटर को तत्काल भुगतान हो जाएगा।

गिनती के सरकारी अस्पतालों में होती है सोनोग्राफी

जिले के सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की जांच को लेकर सबसे बड़ी समस्या सोनोग्राफी की होती है। महिलाएं लाइन में लगी रहतीं हैं और समय पर सोनोग्राफी नहीं होती। जिला अस्पताल, बीएमसी, मकरोनिया, बीना, गढ़ाकोटा, जैसीनगर, खुरई सरकारी अस्पताल सहित मात्र 10-12 जगह ही नि:शुल्क सोनोग्राफी होती है। जबकि निजी सेंटरों पर महिलाओं को 1000-1300 रुपए प्रत्येक सोनोग्राफी के लगते हैं।

शुरूआत में 15 निजी सेंटर हुए राजी

जिले में निजी सोनोग्राफी सेंटरों की संख्या करीब 44 है। नई पहल की शुरूआत में मकरोनिया सहित शहर के 15 सेंटर संचालक निर्धारित दिनों में नि:शुल्क सोनोग्राफी करने में राजी हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने निजी सेंटर संचालकों को भरोसा दिया है कि नेशनल हेल्थ मिशन इन सेंटरों को वाउचर के हिसाब से तत्काल भुगतान करेगा, जिससे योजना में और भी सेंटर संचालकों के इससे जुड़ने की संभावना है।

फैक्ट फाइल

5000 प्रसव जिले में हर माह होते हैं।

50 प्रतिशत अस्पतालों में विशेषज्ञों का अभाव।

10-12 सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा।

44 निजी सोनोग्राफी सेंटर।

60 प्रतिशत प्रसूताएं निजी सेंटरों के भरोसे।

नई पहल शुरू हो रही है

गर्भवती महिलाओं की जांच में सबसे बड़ी समस्या सोनोग्राफी की रहती है, सरकारी अस्पताल में मशीन व स्टाफ के अभाव के कारण कभी-कभी प्रसूताओं की जांच समय पर नहीं हो पाती या महिलाएं भीड़ को देखकर जांच टाल देतीं हैं। अब शासन ने नई पहल की है, जिससे निर्धारित दिनों में वह निजी सेंटरों पर जाकर सोनाेग्राफी करा सकती हैं।

डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ।