scriptहैंडबाल प्रतियोगिता में इंदौर ने सागर नोडल को हराया | sports | Patrika News
समाचार

हैंडबाल प्रतियोगिता में इंदौर ने सागर नोडल को हराया

महिला वर्ग प्रतियोगिता में इंदौर ने कड़े मुकाबले में सागर नोडल को 2-0 से हराया। पुरुष वर्ग में भोपाल नोडल ने ग्वालियर नोडल को 21-11 से हराया।

सागरDec 17, 2024 / 04:49 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा और सागर नोडल के महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। महिला वर्ग प्रतियोगिता में इंदौर ने कड़े मुकाबले में सागर नोडल को 2-0 से हराया। पुरुष वर्ग में भोपाल नोडल ने ग्वालियर नोडल को 21-11 से हराया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। विधायक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से या तो जीत मिलती है या सीख। इस दौरान हैंडबाल नेशनल प्लेयर रजनीश खजुरिया, रितुल सराफ, डॉ. आरके जैन, संतोष कोरी, डॉ. सुलभ जैन, संदीप कटारे मौजूद रहे।

Hindi News / News Bulletin / हैंडबाल प्रतियोगिता में इंदौर ने सागर नोडल को हराया

ट्रेंडिंग वीडियो