20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य अच्छे कामों को साझा कर आगे बढ़ें और नेता वाणी पर संयम बरतें

एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक: जातिगत जनगणना के फैसले की हुई सराहना नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इसमें ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के पराक्रम और पीएम के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

May 27, 2025

PM Modi praised youth of UP in Mann Ki Baat

Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने की यूपी के युवाओं की तारीफ..

एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक: जातिगत जनगणना के फैसले की हुई सराहना

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इसमें ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के पराक्रम और पीएम के नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। जातिगत जनगणना के केंद्र के फैसले को भी समावेशी विकास के लिए अहम कदम बताते हुए सराहा गया। मुख्यमंत्रियों ने सफल योजनाओं व नवाचारों को साझा किया। पीएम मोदी ने कहा कि सुशासन के लिए यह आवश्यक है कि राज्य सर्वोत्तम प्रथाएं साझा करें और आगे बढ़ें। उन्होंने नेताओं को वाणी संयम की सख्त हिदायत दी। बैठक में स्वच्छ भारत, उज्ज्वला, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं की प्रगति समीक्षा के साथ मोदी 3.0 की पहली व आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ बदलते भारत का प्रतीक भी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’मन की बात’ में ऑपरेशन सिंदूर को केवल सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति, साहस और वैश्विक मंच पर बढ़ती ताकत को दर्शाता है। ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष को नया आत्मविश्वास और उत्साह दिया, बल्कि देशभर में देशभक्ति की लहर भी दौड़ा दी। कई शहरों में युवाओं ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनकर भागीदारी दिखाई, सोशल मीडिया पर कविताएं और गीत गूंजे। कुछ परिवारों ने अपने नवजातों का नाम ‘सिंदूर’ रखा। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत और घरेलू रक्षा क्षमताओं को इस सफलता का आधार बताया और कहा कि इस अभियान से ’वोकल फॉर लोकल’ आंदोलन को भी नई ऊर्जा मिली है।