
छिंदवाड़ा. मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। हवाएं तबाही मचा रही हैं। 48 घंटे पहले तेज हवाओं के वजह से हुए नुकसान का आकलन लोग कर ही रहे थे कि रविवार दोपहर अचानक फिर से मौसम बदल गया। तेज हवाओं ने हर तरफ तबाही मचाई। लोग संभल पाते इससे पहले घर के बाहर रखे सामान उडऩे लगे। सडक़ों पर बैनर-पौस्टर हवा में तैर रहे थे। कई मकानों के छप्पर उड़ गए। जिले भर में दो दर्जन से अधिक पेड़ गिरने की सूचना है। टहनियां सडक़ों पर बिखर गई। इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ। वहीं जिले के मोहगांव सहित अन्य क्षेत्र में बेर के आकार के ओले गिरे हैं। हवा के साथ बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। विद्युत पोल भी गिर गए। इससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई।इससे पहले रविवार सुबह से ही सूर्य देवता ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए थे। दोपहर 12 बजते-बजते आसमान से आग बरसना शुरु हो गया। दोपहर एक बजे के आसपास मौसम ने करवट लिया और दिन में ही अंधेरा छा गया। आसमान में काले बादल ने तेज बारिश होने के संकेत दिए। इसके बाद बादलों की गरज, बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलने लगी। लगभग 20 मिनट तक तेज हवाओं के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 23.1 डिसे रिकॉर्ड किया गया।
आज भी तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी गरज-चमक के साथ बारिश एवं तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। वहीं कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
आकाशीय बिजली से बचने का उपाय
इन दिनों आकाशीय बिजली गिरने की काफी संभावना है। ऐसे में बारिश के दौरान खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे खंभे के पास न जाएं। इनमें बिजली गिरने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
बिजली से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका एक सुरक्षित, बंद जगह ढूंढना है। खुले मैदानों, पहाड़ी चोटियों और ऊंची जमीन से बचें। बिजली किसी क्षेत्र की सबसे ऊंची जगहों पर गिरती है। इसलिए संभावित बिजली के पोल या खंभे से दूर रहना जरूरी है। यदि आप बाहर हैं तो निचली भूमि या घाटी वाले जगहों पर रह सकते हैं। जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें। खिडक़ी, दरवाजे बंद कर दें। बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए। इसी तरह जब आप घर के बाहर हैं तो आपको इनसे दूर रहना चाहिए। वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें। ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें समूह में खड़े होने के बजाय अलग-अलग हो जाएं। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। मजबूत छत वाले वाहन में रहें। बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें यदि आप पानी के भीतर हैं अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं।
Published on:
13 May 2024 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
