5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुथार समाज ने कैलाशनगर में लगाए 101 पौधे, लिया संरक्षण का संकल्प

श्री विश्वकर्मा वंश सुथार युवा समिति खारल परगना की पहल कैलाशनगर@पत्रिका. श्री विश्वकर्मा वंश सुथार युवा समिति खारल परगना की ओर से बुधवार को कैलाशनगर में 101 पौधे लगाकर बड़े होने तक देखभाल का संकल्प लिया। पौधारोपण का कार्यक्रम खारल परगना अध्यक्ष भगाराम सुथार के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मौजूद सभी बंधुओं ने कैलाशनगर […]

less than 1 minute read
Google source verification

कैलाशनगर. पौधारोपण करते समिति के पदाधिकारी व समाज के लोग।

श्री विश्वकर्मा वंश सुथार युवा समिति खारल परगना की पहल

कैलाशनगर@पत्रिका. श्री विश्वकर्मा वंश सुथार युवा समिति खारल परगना की ओर से बुधवार को कैलाशनगर में 101 पौधे लगाकर बड़े होने तक देखभाल का संकल्प लिया। पौधारोपण का कार्यक्रम खारल परगना अध्यक्ष भगाराम सुथार के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम में मौजूद सभी बंधुओं ने कैलाशनगर स्थित राजकीय खेल मैदान के आगे 50 पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड भी लगाए। इसके साथ ही कैलाशनगर स्थित श्री विश्वकर्मा वंश सुथार युवा समिति खारल परगना समिति के प्लाट पर भी 51 पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड की व्यवस्था की। जिसमें नीम, कदंब, पीपल सहित छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए । समिति ने सभी पौधों के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था की है, ताकि उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित हो सके।

समिति के अध्यक्ष ने पौधारोपण में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का आभार जताया। इस पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सचिव हंसराज सुथार, कोषाध्यक्ष जगदीश सुथार, उपाध्यक्ष विसाराम सुथार सहित सुथार समाज के 70 लोगों ने सहयोग किया। श्री विश्वकर्मा वंश सुथार युवा समिति खारल परगना की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगी, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी।

वहां मौजूद सभी समाजबंधुओं ने बताया कि पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण हमारे भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करता है, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा देता है।