26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नये साल में जरुर करें स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन, बेहतरीन रहेगा नया साल

स्‍थापत्‍य कला का बेहतरीन नमूना है स्‍वामीनारायण मंदिर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Dec 27, 2019

नये साल में जरुर करें स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन, बेहतरीन रहेगा नया साल

,,

देशभर में कई मंदिर हैं जो कि प्रसिद्ध हैं और नये साल यानी 2020 में नई शुरुआत के लिये लोग मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिये जाते हैं। क्योंकि नया साल शुभ बना रहे यही सभी लोग कामना करते हैं। इसलिये अगर आप नये साल अद्भुत मंदिर देखना चाहते हैं तो, उत्तरप्रदेश का स्वामीनारायण मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध और अद्भुत मंदिर है। इस मंदिर के दर्शन के लिये लोग दूर-दूर से दर्शन के लिये आते हैं। तो आइए जानते हैं मंदिर के बारे में अन्य जानकारियां...

स्‍थापत्‍य कला का बेहतरीन नमूना है स्‍वामीनारायण मंदिर

भगवान स्‍वामीनारायण का मंदिर स्‍थापत्‍य कला का बेहतरीन नमूना है। इसके अलावा स्वामीनारायण मंदिर की श्रंखला देशभर में स्थापित है। भगवान स्वामीनारायण का मंदिर पूरे देश भर में है। स्‍वामी सहजानंद ने अपने कार्यकाल में अहमदाबाद (गुजरात), वडताल, मूली, धोलका, भूज, जेतलपुर, धोलेरा, गढ़डा, तथा जुनागढ़ में शिखरबद्ध मंदिरों का निर्माण कराया। इन्हीं श्रंखलाओं में से एक छपिया के गोंड़ा में स्थित है।

कौन थे स्वामीनारायण

स्वामीनारायण के अवतार के बारे में पद्मपुराण, स्‍कंदपुराण और भागवत पुराण में संकेत मिलते हैं। भगवान स्‍वामीनारायण का मनुष्‍य रूप में 1781 में गोंडा के छपिया में जन्‍म हुआ था। बहुत कम उम्र में ही उन्‍होंने शास्‍त्रों की शिक्षा ले ली थी। इसके बाद 11 साल की उम्र में उन्‍होंने भारत में अपनी 7 साल की तीर्थ यात्रा शुरू कर दी।