23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिये आज निकलेंगे

बीकानेर. हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार की शाम नगर में ताजिये निकाले जाएंगे। कलाकार ताजियों की साज सज्जा को अंतिम रूप देने में दिन रात जुटे हुए है। इस बार भी सर्वाधिक ताजिये मोहल्ला चूनगरान में निकलेंगे। हाफिज फरमान अली का हरियल ताजिया, अब्दुल सत्तार का सरसों का ताजिया भी आकर्षण का केन्द्र […]

2 min read
Google source verification

बीकानेर. हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार की शाम नगर में ताजिये निकाले जाएंगे। कलाकार ताजियों की साज सज्जा को अंतिम रूप देने में दिन रात जुटे हुए है। इस बार भी सर्वाधिक ताजिये मोहल्ला चूनगरान में निकलेंगे। हाफिज फरमान अली का हरियल ताजिया, अब्दुल सत्तार का सरसों का ताजिया भी आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। नगर में सोनगिरी कुआ क्षेत्र , मोहल्ला भिश्तियान, मोहल्ला कसाबान, तेलीवाड़ा, धोबी तलाई, सर्वोदय बस्ती, गुजरों का मोहल्ला, दाऊजी मंदिर रोड, मोहल्ला महावतान, पठानों का मोहल्ला, फडबाजार, कुचीलपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में ताजिये निकलेंगे। जहां मोहल्ला कमेटियां ताजिया रखने के स्थानों की प्रकाश व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, छबील, हलीम, वितरण की तैयारियों में रात दिन जुटी हुई है। कर्बला के मैदान के प्रतीकात्मक चित्र मंगलवार की शाम उस्तों के मोहल्ले में प्रदर्शित किए जाएंगे। यहां स्वर्णयुक्त मीनाकारी से बना ताजिया निकाला जाएगा। इसके अलावा मोहल्ला चढवान, मोहल्ला दमामियान, मोहल्ला पिंजारान, मोहल्ला हमालान आदि क्षेत्रों में भी ताजियों की जियारत की जाएगी।

मोहर्रम की एक तारीख से नगर के विभिन्न मोहल्लों में अखाड़े भी चल रहे है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में ताजियों की जियारत का दौर पूरी रात चलेगा। अगले दिन सुबह ताजिया अपने क्षेत्रों में गश्त के लिए भी निकलेंगे। दिन भर जियारत का दौर चलेगा। शाम को गमगीन माहौल में विभिन्न कर्बलाओं में ताजियों को ठण्डा किया जाएगा। मोहर्रम को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है।

कानून व शांति व्यवस्था को लेकर बैठक

कोतवाली थाने में मोहर्रम पर कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर बैठक हुई । इस बैठक में जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सीएलजी मेंबर्स व आदि मौजूद रहे। बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृिष्ण, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित अधिकारियों ने सभी से हर साल की तरह इस बार भी मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का आग्रह किया। इस दौरान हाजी मकसूद अहमद, अब्दुल मजीद खोखर, इकबाल मिर्ज़ा,अनवर अजमेरी, सैय्यद अख्तर ,पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा, दुर्गा दास किराडू, दिनेश चौहान, गिरधारी लाल सुथार, पार्षद हसन अली टाक, पार्षद रमजान अली कच्छावा,पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, ताहिर हसन कादरी, रहमत अली कयामखानी, माशूक अहमद काजी, शाकिर हुसैन चौपदार, अजीज महावत, अलीमुद्दीन जामी, मुजफ्फर अली अंसारी, आजम खान, डा. शब्बीर अहमद पंवार सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।