scriptघर पर आराम से सो रहे थे जिलाबदर के आरोपी, पुलिस ने दबिश दी और कर लिया गिरफ्तार | Patrika News
समाचार

घर पर आराम से सो रहे थे जिलाबदर के आरोपी, पुलिस ने दबिश दी और कर लिया गिरफ्तार

एडीजी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कांबिंग गश्त

उमरियाMay 30, 2024 / 04:04 pm

Ayazuddin Siddiqui

एडीजी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कांबिंग गश्त

एडीजी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया कांबिंग गश्त

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने जिले में कानून, शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए गत दिवस रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक कॉम्ंिबग गश्त की। काम्ंिबग गश्त के दौरान समस्त थाना, चौकी क्षेत्रान्तर्गत जिला बदर आरोपी, निगरानी, गुंडा बदमाश को चेक किया गया एवं उनके बारे में जानकारी अधिक से अधिक जानकारी जैसे जीवन यापन का स्त्रोत इत्यादि की जानकारी एकत्रित की गई।
साथ ही जिला बदर के आरोपियों के संबंध में चेक किया गया कि कही जिले के सीमा में उपस्थित तो नहीं हैं या उनका आना जाना तो नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त स्थाई, गिरफ्तारी, फरार आरोपियों की भी पता तलाश की गई। गश्त के दौरान थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों द्वारा दबिश देते हुए करीब 90 जिला बदर आरोपी, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, वसूली वारंटियों को चेक कर जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही थाना नौरोजाबाद अंतर्गत एक जिला बदर आरोपी के घर पर पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की गई । संपूर्ण थाना क्षेत्रों में 2 स्थाई वारंटी, 9 गिरफ्तारी वारंटी, 1 वसूली वारंटी के विरूद्ध गश्त के दौरान कार्रवाई की गई है। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया, अनु. अधिकारी पुलिस उमरिया, पाली एवं थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अधिकतम बल के साथ कॉम्बिंग गस्त की गई।

Hindi News/ News Bulletin / घर पर आराम से सो रहे थे जिलाबदर के आरोपी, पुलिस ने दबिश दी और कर लिया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो