12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दो साल से फरार दस हजार का इनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिले के टॉप 10 वांछितों में शामिल, महिला थाना पुलिस ने दबोचा, वर्ष 2022 में मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था आरोपी

Included in the top 10 wanted persons of the district, Mahila Thana police caught her
Included in the top 10 wanted persons of the district, Mahila Thana police caught her

हनुमानगढ़. महिला थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। महिला से छेड़छाड़ व जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप की पुलिस निरंतर तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी की गिरफ्तारी में हैड कांस्टेबल सुखविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही। जांच अधिकारी एससीएसटी सेल सीओ रणवीर साईं ने बताया कि वर्ष 2022 को महिला ने मामला दर्ज कराया था कि महेन्द्र कुमार गोदारा (35) पुत्र रामचंद गोदारा निवासी 22 एनडीआर पीएस टाउन ने उसके साथ घर में घुसकर छेडख़ानी की तथा जातिसूचक गालियां निकाली। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। वह टाउन थाना का भी स्थाई वारंटी है। महिला थाने में दर्ज मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी महेन्द्र कुमार जिले के टॉप-10 वांछितों में शामिल था। उस पर तीन-चार मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

ठगी का आरोपी ठेकेदार तीन दिन के रिमांड पर

हनुमानगढ़. मजदूर से ठगी के आरोपी ठेकेदार को जंक्शन पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। गहन पूछताछ के लिए उसका तीन दिन का रिमांड मंजूर कराया गया। पुलिस के अनुसार रमेश कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी खरलिया तहसील पीलीबंगा ने 16 जुलाई को मामला दर्ज कराया था कि ठेकेदार मनप्रीत पुत्र गुरतेज सिंह निवासी खरलिया के जंक्शन में सूरतगढ़ रोड स्थित गणपति कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य पर उसने मजदूरी की थी। उसने 15 मार्च से 3 जून तक मजदूरी की जो 400 रुपए दिहाड़ी के हिसाब से तय की गई थी। आरोप है कि ठेकेदार ने छह हजार रुपए कम मजदूरी दी। बाद में सख्त जरूरत बताकर उसने 53 हजार रुपए उधार ले लिए। उक्त राशि भी उसने लौटाने से इनकार कर दिया। आज कल करता रहा। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मनप्रीत सिंह (28) पुत्र गुरतेज सिंह निवासी खरलिया को गिरफ्तार कर लिया।

टंकी में मिला युवक का शव

हनुमानगढ़. गांव रणजीतपुरा में युवक का शव घर की पानी की टंकी में तैरता मिला। इस संबंध में टाउन थाने में मर्ग दर्ज कराई गई। बनवारी पुत्र रामप्रताप कुम्हार निवासी रणजीतपुरा ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र नरेश कुमार (30) पिछले दो-तीन दिन से किसी बात को लेकर परेशान था। बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे नरेश कुमार घर में नजर नहीं आया। तलाश की तो नरेश का शव घर में बनी पानी की टंकी में तैरता मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं।