इंदौर. सावन मास के पहले सोमवार को शहर भर के शिवालयों में शिव जी के दर्शन के लिए सुबह से भक्तों की लंबी कतार लगी। मठ-मंदिरों में ओम नमः: शिवाय, हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच रुद्राभिषेक किया गया। सैकड़ों भक्तों ने व्रत रखकर भगवान शिव का मंत्रोच्चार के बीच बिल्व पत्र, दुध, जल, केसर आदि से अभिषेक किया। इस मौके पर मंदिरों में भगवान को 56 भोग लगाकर शाम को प्रसादी का वितरण किया गया।