21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

दो दिन से थमे बादल बरसे… एक घंटे में 10 एमएम बारिश

जून में बारिश का हालशहर : दो इंच बरसा जिला: ढाई इंच बरसा इंदौर. पिछले दो दिनों से थमे बादल मंगलवार दोपहर जमकर बरस पड़े। एयरपोर्ट पर लगी मौसम विभाग की ऑब्जर्वेटरी में एक घंटे में 10 एमएम बारिश दर्ज हुई। बारिश के बाद वातावरण में भी ठंडक महसूस होने लगी। 1 जून से 24 […]

Google source verification

जून में बारिश का हालशहर : दो इंच बरसा

जिला: ढाई इंच बरसा

इंदौर. पिछले दो दिनों से थमे बादल मंगलवार दोपहर जमकर बरस पड़े। एयरपोर्ट पर लगी मौसम विभाग की ऑब्जर्वेटरी में एक घंटे में 10 एमएम बारिश दर्ज हुई। बारिश के बाद वातावरण में भी ठंडक महसूस होने लगी। 1 जून से 24 जून तक इंदौर शहर में लगभग दो इंच (48.6 एमएम) बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक इंदौर सहित आसपास के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व मध्यम बारिश की संभावना रहेगी।भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान से उत्तर प्रदेश से आगे बढ़ा है। एक ट्रफ लाइन दक्षिण उत्तर प्रदेश से बन रही है। जो मध्यप्रदेश से होते हुए ओडिशा की तरफ जा रही है। एक चक्रवातीय सिस्टम झारखंड के ऊपर बना है। जहां से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है।

इंदौर सहित आसपास के जिलों में इस सिस्टम के कारण बारिश दर्ज हो रही है। चार से पांच दिनों तक बारिश की संभावना रहेगी।आद्रता 93 फीसदी दर्जमंगलवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया। आद्रता 93 फीसदी दर्ज हुई व 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम दक्षिण पश्चिमी हवा चली। सुबह आद्रता 95 फीसदी व दृष्यता 2000 मीटर दर्ज हुई थी। इधर रीगल चौराहे पर प्रदूषण विभाग के उपकरण में मंगलवार को 50 एमएम बारिश दर्ज हुई।