– एमवायएच के फिजियोथेरेपी विभाग में हर माह रिस्ट ड्राॅप के पहुंच रहे 25 से 30 केस
इंदौर. फिजियोथेरेपी से कई ऐसी तकलीफ है जो ठीक हो रही है। एमवायएच के फिजियोथेरेपी विभाग में रिस्ट ड्राॅप के केस पहुंच रहे हैं। इसमें एक्सीडेंट के साथ ही महिलाओं को रोटी बेलने और कम्प्यूटर पर अधिक देर तक टाइपिंग से रिस्ट ड्राॅप की परेशानी हुई। हर माह लगभग 25 से 30 ऐसे केस आ रहे हैं। इसमें कई ऐसे केस गंभीर स्थिति में पहुंच गए थे।
इस तरह होता है रिस्ट ड्राॅप में इलाज
रिस्ट ड्राप एक स्थिति है, जिसमें मरीज अपने हाथ या पैर को ऊपर नहीं उठा पाता। इससे काम करने या चलने में कठिनाई होती है। फिजियोथेरेपी में मरीजों का इलाज मुख्य रूप से गति सुधारने, मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने या चलने में सहारा देने के लिए किया जाता है।