इंदौर. छात्र के द्वारा जलाई गई प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा से मिलने के लिए गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव चोइथराम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायल प्राचार्य के परिजनों से मुलाक़ात की। इसके साथ ही उन्होंने प्रोफेसर का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से भी चर्चा की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महापौर के साथ एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला, जीतू यादव, पार्षद कंचन गिदवानी भी अस्पताल पहुंचे थे। वहीं घायल के परिजनों से मुलाकात के दौरान महापौर भार्गव ने उन्हें न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया।