7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवारी बनकर ई-रिक्शा लूटे थे बदमाश, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

सवार बनकर ई-रिक्शा में बैठे फिर सूनसान जगह पर ले जाकर ड्राइवर से मारपीट की। फिर ई-रिक्शा लूटकर भाग निकले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा। उनसे ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सवार बनकर ई-रिक्शा में बैठे फिर सूनसान जगह पर ले जाकर ड्राइवर से मारपीट की। फिर ई-रिक्शा लूटकर भाग निकले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा। उनसे ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया है। मामला सिविल लाइन इलाके का है।पुलिस के मुताबिक मोहम्मद नौशाद ई-रिक्शा चलाता है। दोपहर को कुछ लड़के सवारी बनकर उसके रि-रिक्शा में सवार हुए। इसके बाद चारों लड़के उन्हें केनाल रोड चलने के लिए कहा। केनाल रोड पहुंचते ही ऑटो में सवार बदमाशों ने नौशाद से मारपीट शुरू कर दी। बुरी तरह से पिटाई करने के बाद उनका ई-रिक्शा भी लेकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। मामले की जांच के दौरान संदेह के आधार पर तेलीबांधा निवासी मोहन यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अरुण उर्फ लिंगराज उर्फ आतंक उर्फ जबरन तांडी और एक अन्य साथी के साथ लूटपाट करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अरुण उर्फ लिंगराज को भी पकड़ा गया। मोहन और अरुण को जेल भेज दिया गया है। लूट की ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।