एक गिरफ्तार: आनंदपुरी क्षेत्र में वारदात के चार दिन बाद पुलिस का खुलासा
जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में चार दिन पूर्व बागीदौरा विधायक की गाड़ी पर हमला करने वाले पत्थरबाज उनके ही पड़ोसी गांव के हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने शराब पीकर अपने मौज-शौक पूरे करने के लिए लूट के इरादे से वाहनों पर पथराव करना कबूला। 15 अगस्त की रात विधायक के वाहन पर पथराव से कुछ समय पहले आरोपियों ने उसी रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार छाजा निवासी भरत कनीपा को भी पत्थर मारे थे। इससे भरत के हाथ पर चोट आई।
यह खुलासा पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद किया। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्द्धन अग्रवाला ने बताया कि 15 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे विधायक जयकृष्ण पटेल अपने गांव कानेला से वाहन चालक ललित किशोर और पीएसओ शांतिलाल के साथ निजी वाहन से कांगलिया की तरफ जा रहे थे। इस बीच, बरजडिय़ा पुल के पास घाटे में झाडिय़ों से अज्ञात बदमाशों ने पत्थर मारे। वारदात में विधायक की गाड़ी चालक सीट के पीछे की खिड़की का शीशा फूट गया। घटना को लेकर रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
एसपी अग्रवाला ने बताया कि जिले में सड़कों पर इस तरह से पथराव कर लूट करने की बढ़ती घटनाओं लेकर आमजन में काफी आक्रोश उपजा। फिर विधायक के साथ ऐसी घटना पर खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। इसके लिए सीओ बागीदौरा विनय चौधरी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कैलाशचंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने मुखबीर तंत्र और तकनीकी साधनों की सहायता से आरोपियों का पता लगाया और बरजडिय़ा गांव के विपुल पुत्र मगन बरजोड़, शंकर पुत्र हिम्मत बरजोड़ व सुनील पुत्र धनपाल बरजोड़ को नामजद किया। इनमें विपुल को तलाश कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई दल में एसआई लक्ष्मणलाल, एएसआई कल्याणसिंह, रतनलाल, जितेंद्र, कांस्टेबल अभिमन्युसिंह, सुशील, महिपालसिंह, जीतेंद्र के अलावा एसपी कार्यालय के साइबर विशेषज्ञ एएसआई प्रवीणसिंह, कांस्टेबल मोहित और धीरज शामिल रहे। पुलिस अब अन्य आरोपियों को ढूंढ रही है।
इधर अरथूना पुलिस ने जौलाना में चार उत्पाती धरे
जौलाना. अरथूना पुलिस ने जौलाना बस स्टैंड पर उत्पात मचाकर रास्ते चलते राहगीरो को परेशान कर रहे चार जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि डीएसपी सुदर्शन पालीवाल के पर्यवेक्षण में गठित टीम हुड़दंगियों की सूचना पर सोमवार को जौलाना पहुंची। टीम में शामिल एएसआई ईश्वरसिंह एवं जाब्ते ने मौके से चार युवकों को डिटेन किया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम अरथूना क्षेत्र के ही टिमुरवा पंचायत अंतर्गत हेरपाड़ा निवासी कालूराम पुत्र बापूलाल डामोर, विंदु पुत्र प्रभुलाल डामोर, खोखरवा निवासी आशीष पुत्र गोपाल कटारा और मूल एमपी के मुरैना जिले के रामचंद्र का पुरा, थाना पौरचा और हाल माजिया निवासी गंगासिंह पुत्र मोहरसिंह भदौरिया बताए। चारों को बीएनएसएस की धारा 126-170 (1) के तहत गिरफ्तार किया। नशे में प्रतीत होने पर उनका बाद में मेडिकल मुआयना भी करवाया गया।
राखी बंधवाकर बहन के घर से लौट रहे चचेरे भाई, अज्ञात वाहन की चपेट से दोनों की मौत
जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में बाइक भिड़ंत के साथ ट्रक की चपेट से दंपती सहित तीन जनों की मौत के बाद देररात रतलाम रोड पर भी दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बहन के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिर फट गए और मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। इसकी सूचना पर आम्बापुरा थाना पुलिस और कुंडला खुर्द पंचायत के सेमलिया गांव से मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। बाद में दोनों शव बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल लाकर मोर्चरी में रखवाए गए। मामले में एएसआई उदयसिंह ने बताया कि इस संबंध में दूसरे दिन सेमलिया निवासी ईश्वर पुत्र शांतिलाल डामोर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका बेटा सुनील और भाई का लड़का गौतम पुत्र रामलाल डामोर मंगलवार देर शाम को बारी गांव में उसकी बहन अनिता के घर राखी बंधवाने गए थे। वहां से देररात वापसी के समय गेमन पुल पार करने के बाद अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे वे सडक़ किनारे खाई की तरफ जा गिरे और सिर में चोटें आने से मृत्यु हो गई। कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपे।
दंपती सहित तीनों मृतकों का दूसरे दिन कराया पोस्टमार्टम
इस बीच, मंगलवार को सज्जनगढ़ क्षेत्र में हादसे से दिवंगत तीनों मृतकों के भी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए। इसे लेकर वनेलनापाड़ा निवासी प्रभुलाल पुत्र दुबला डामोर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि राखी मनाने पत्नी सुमित्रा को लेकर उसका भाई लालजी मंगलवार को अपने ससुराल मांडली गया था। वापसी के समय महुडिय़ा वजा गांव के पास सामने से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे से दूसरा बाइक सवार खरोड़ चतरा निवासी ईश्वर पुत्र दिनेश डिंडोर भी गिर कर घायल हो गया। इसी बीच, पीछे से तेज गति से आई ट्रक ने चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की मृत्यु हो गई। इस पर थानाधिकारी नागेंद्रसिंह ने केस दर्ज कर कार्रवाई की।
बागीदौरा विधायक भी पहुंचे, मांगी पीडि़त परिवार के लिए मदद
हादसे में दंपती की मौत पर उनके पांच बच्चों को आर्थिक मदद दिलाने के लिए बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल भी बांसवाड़ा पहुंचे और कलक्टर से मिले। उन्होंने दो दिवंगत दंपती के दो बेटों अैर तीन बेटियों में सबसे बड़ीदिव्यांग बताए और मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपए सहायता दिलाने का आग्रह किया।